चिंगारी ग्रामीण विकास केन्द्र के अनुमान शतप्रतिशत सत्य
पटना। फाइनल में तीन जज और दर्शकों के वोटों की संख्या में उड़ीसा की किशोरी अनन्या नंदा ने बाजी मार ली। रविवार की रात को अनन्या नंदा, असम के नाहिद अफ्रीन और तमिलनाडु के नित्याश्री वेंकटरमण को हराकर इंडियन आइड्ल जूनियर के प्रतिष्ठित ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया। गौर तलब है कि इस फाइनल में तीन लड़कियों के बीच कांटे की संघर्ष थी। इसमें अनन्या ने फतह कर लीं। विजेताओं को ट्रॉफी के साथ 10 लाख
रुपए
का
नकद
पुरस्कार
प्राप्त
हुआ।
बताते चले कि सोनी एंटरटेनमेंट चैनल पर गायन रियलिटी शो के प्रसारण का भव्य समापन समारोह तीन जज सोनाक्षी सिन्हा , विशाल डडलानी और हास्य अभिनेता कपिल शर्मा और दर्शक थे। लगातार चार माह तक तीन सदस्यीय जज की टीम में सलीम मर्चेंट शामिल थे।शो में तीसरे स्थायी जज सलीम मर्चेंट अमेरिका उड़ान भर लिए थे। इसके कारण महत्वपूर्ण फाइनल शो में शिरकत नहीं कर सके।
एक विशेष अतिथि के रूप में कपिल शर्मा शो में आ गए। हास्य अभिनेता कपिल शर्मा अपने कैरियर की शुरुआत हिंदी फिल्म किस किस को प्यार करूं का बढ़ावा देने के लिए आए थे। वह एक गायक , खुद को लोकप्रिय स्टैंड-अप कॉमेडियन कुछ हिट गाने को फाइनल में गाया। इस अवसर पर अन्य अतिथियों के अलावे , इस शो की जज सोनाक्षी सिन्हा के पिताश्री शत्रुध्न सिन्हा और उनकी माता भी उपस्थित थीं। आगत अतिथियों का स्वागत किया गया। वापस घर में एक बड़ा सितारा बन गए हैं करने के लिए प्रकट होता है।
इस शानदार जीत पर उसे बधाई दी है, जो उन लोगों के बीच राज्य के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और वरिष्ठ बीजद नेता और लोकसभा सांसद विजयंत पांडा थे ।
आलोक कुमार
अब तो अहिन्दी भाषी क्षेत्रों में हिन्दी गानों को गाने का ज्वर युवाओं में चढ़ गया
फाइनल में अनन्या , नाहिद और नित्याश्री |
नित्याश्री चैनई की हैं
पटना। आज सोनी टी.वी. पर है इंडियन आइड्ल जूनियर का फाइनल शो। फाइनल से बाहर हो गए हैं फिल्मी अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा के वैष्णवी भइया। वह केरल प्रदेश के त्रिचूर के धरती पुत्र हैं। नित्याश्री चैनई की हैं। इनको जज और दर्शकों ने हाथों-हाथ लेकर फाइनलीस्ट 4 बनाया था। दुर्भाग्य से वैष्णव फाइनल में नहीं पहुंच सके। खैर, फाइनल शो में महिला सशक्तिकरण देखने को मिलेगा। फाइनल में अनन्या नंदा, असम के नाहिद अफ्रीन और तमिलनाडु के नित्याश्री वेंकटरमण है। अबतक के प्रदर्शन के आधार पर अनुमान लगाया जा सकता है कि अनन्या नंदा, ही बाजी मार लेगी।
आलोक कुमार
No comments:
Post a Comment