पटना। बिहार प्रदेश लोक शिक्षक संघ के लोक शिक्षक है नाउम्मीद। 14 जुलाई,2015 से
गर्दनीबाग
धरना
स्थल
पर
अनिश्चितकालीन
धरना
पर
है।
उनका
एकमात्र
मांग
है
कि
बिहार
के
लोक
शिक्षक
को
पंचायत
शिक्षक
के
पद
पर
समायोजन
कर
दें।
वर्ष
2003 से
2006 तक
कार्य
किए।
इसके
बाद
सरकार
ने
नौकरी
से
हटा
दी।
तभी
से
संघर्षरत
हैं।
लगभग
वर्तमान
से
नाउम्मीद
चल
रहे
हैं।
एक-दो दिन के अंदर मुख्य चुनाव आयोग के द्वारा आदर्श चुनाव संहिता लागू कर दिया जाएगा। इसके बाद महत्वपूर्ण निर्णय केवल मुख्य चुनाव आयोग के परामर्श के बाद ही सरकार लागू कर सकती है। तब चुनाव के बाद बनने वाली सरकार ही निर्णय ले सकती है।
आलोक कुमार
|
No comments:
Post a Comment