Saturday, 16 January 2016

गंगा पथ निर्माण में 5 भट्टों को जमींदोज किया

गंगा पथ निर्माण जारी

भट्टेदार थे चंद्रवंशी सिंह,सियार राय,जगमोहन सिंह,नवाब राय और विनोद राय

दीघा नहर के किनारे रहने वालों पर 25 जनवरी को वज्रपात?

पटना। गरीबों पर कहर बरकरार है। पूर्व मध्य रेलवे परियोजना से टेसलाल वर्मा नगर के लोग विस्थापित हो गये। उनको चहारदीवारी के अंदर कैद कर दी गयी है। सड़क चौड़ीकरण के नाम पर एम्स से लेकर रूपसपुर तक नहर के किनारे रहने वालों को विस्थापित कर दिया गया। गंगा पथ के नाम पर 5 भट्टों को जमींदोज कर दिया गया। चंद्रवंशी सिंह, सियार राय,जगमोहन सिंह,नवाब राय और विनोद राय का भट्टा है। सड़क निर्माण में बाधक बने पाटीपुल दीघा के लोगों के झोपड़ियों को ध्वस्त कर दिया गया। अब रूपसपुर से दीघा तक नहर के किनारे रहने वालों पर तलवार लटक गयी है। 25 जनवरी को बेघर हो जाएंगे।

पटना सदर प्रखंड में है दीघा नहरःदीघा नहर से पूरब की ओर के क्षेत्र नगर परिषद दानापुर निजामत में पड़ता है। इस नहर के किनारे बिन्द और मुसहर समुदाय के लोग रहते हैं। पटना सदर प्रखंड और नगर परिषद दानापुर निजामत के अधिकारियों द्वारा आवासीय भूमिहीनों को 3 डिसमिल जमीन देने की प्रक्रिया शुरू नहीं की है। इसके कारण अतिक्रमण की मुहर लगा 25 जनवरी को जेसीबी का तांडव होने वाला है।

आलोक कुमार
मखदुमपुर बगीचा,दीघा बगीचा,पटना।

No comments: