Saturday 19 February 2022

धार्मिक कार्यक्रम में बाधा उत्पन्न करते

पटना. बिहार के विभिन्न क्षेत्रों में ईसाई समुदाय के विश्वासियों, प्रचारकों तथा कई धर्म गुरुओं पर लालच देकर धर्म परिवर्तन करने का झूठा आरोप लगाकर धार्मिक कार्यक्रम में बाधा उत्पन्न करने तथा उन्हें थाना में बन्द कराने    पर स्थायी रूप से रोक लगाने के सम्बन्ध में  अल्पसंख्यक ईसाई कल्याण संघ, पटना के महासचिव एस.के.लॉरेंस ने 29.08.2021 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखे थे. उसका संज्ञान लेने वाला पत्र वायरल हुआ है. अल्पसंख्यक ईसाई कल्याण संघ, पटना के महासचिव एस.के.लॉरेंस ने कहा कि इसके पहले भी इस सम्बन्ध में हम आपको सूचित कर सहयोग मांग चूके हैं.

ज्ञात हो कि आए दिन बिहार के विभिन्न क्षेत्रों में ईसाई समुदाय के विश्वासियों, प्रचारकों तथा कई धर्म गुरुओं पर लालच देकर धर्म परिवर्तन करने का झूठा आरोप लगाकर उनके धार्मिक कार्यक्रम में बाधा उत्पन्न करने,मारपीट करने तथा उन्हें थाना में बन्द कराने का गलत कार्य कुछ लोगों द्वारा किया जा रहा है. जबकि वे भारतीय संविधान के तहत अपने धर्म का प्रचार तथा धार्मिक कार्य करते हैं।धार्मिक कार्यक्रम के दौरान एक समूह आता है तथा उनके द्वारा मसीही विश्वासियों से मारपीट किया जाता है. धार्मिक कार्यक्रम को बन्द करने की धमकी दी जाती है तथा लालच देकर धर्म परिवर्तन कराने का झूठा आरोप लगाकर थानों में शिकायत कर उन्हें थाने में बन्द कराने का सुनियोजित कार्य किया जाता है.जबकि लगाया गया इल्जाम  साबित नहीं हो पाता है तथा इस तरह के उपद्रव करने वालों पर कोई कार्यवाही नहीं होती है.

अभी हाल में ही सुपौल के रविशंकर गुप्ता से इस सन्दर्भ में मारपीट कर जख्मी किया गया तथा झूठा इल्जाम लगा उसे थाना में बन्द कराया गया।।एक नीतीश नामक युवा पर तेजाब से हमला करने की जानकारी मिली है।बक्सर के पास्टर राज मसीह से मारपीट कर उन्हें धमकाया गया.महोदय,इस तरह की घटनाओं से कई क्षेत्रों के मसीही लोग भयभीत हो अनिश्चितता की जिन्दगी जीने पर मजबूर हो गए हैं.

अतः आपसे आग्रह है कि अविलम्ब बिहार के हर क्षेत्र के ईसाईयों को सुरक्षा प्रदान करने की कृपा करें.ताकि वे संविधान के तहत अपने धार्मिक कार्यक्रम को करने तथा प्रचार करने का कार्य निर्भय हो कर कर सकें तथा सुकून की जिन्दगी सम्मान के साथ जी सकें


आलोक कुमार


No comments: