पटना नगर निगमकर्मियों को स्थायी करने की जरूरत

पटना नगर निगम ने ऐलान किया कि पटना नगर निगम के अधीन 5 ग्राम पंचायत और 1 पाटलिपुत्र सहयोग समिति आ गया है। ऐलान होते ही पश्चिमी दीघा ग्राम पंचायत,पूर्वी दीघा ग्राम पंचायत,उत्तरी मैनपुरा ग्राम पंचायत,पश्मिची मैनपुरा ग्राम पंचायत,पूर्वी मैनपुरा ग्राम पंचायत और पाटलिपुत्र सहयोग समिति के जनप्रतिनिधि संगठित हो गए। पटना उच्च न्यायालय में 5 ग्राम पंचायत और 1 पाटलिपुत्र सहयोग समिति के जनप्रतिनिधियों जनहित याचिका दायर कर दिया। याचिका में कहा गया है कि हमलोग मूलभूत सुविधा दे रहे हैं। इसके आलोक में पंचायतों और समिति को पटना नगर निगम के अधीन करने का औचित्य ही नहीं है।
बावजूद, इसके पटना नगर निगम के आयुक्त ने दिया 100 मजदूर। नूतन अंचल द्वारा 50 मजदूरों को अन्यत्र लगा दिया है। इस समय 50 मजदूरों को पश्चिमी दीघा ग्राम पंचायत,पूर्वी दीघा ग्राम पंचायत,उत्तरी मैनपुरा ग्राम पंचायत,पश्मिची मैनपुरा ग्राम पंचायत,पूर्वी मैनपुरा ग्राम पंचायत और पाटलिपुत्र सहयोग समिति के कार्यक्षेत्र में लगाया गया है। आई0टी0आई0 रेलवे लाइन से पूरब और पश्चिमी मैनपुरा ग्राम पंचायत के सीमांत तक 17 कूड़ादान रखा गया है। इसमें लोग घरेलू कूड़ों को डालते हैं। यह निवेदन किया गया है कि लोग घर के कूड़ों को कूड़ादान में ही डाले। इधर-उधर कूड़ों को फेंकना नहीं है। सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक कूड़ा उठाने वाला वाहन आकर कूड़ादान से कूड़ों को निकाल ले जाएंगे।
आलोक कुमार
मखदुमपुर बगीचा,दीघा घाट,पटना।
No comments:
Post a Comment