Saturday, 30 January 2016

और रोगी को स्वच्छ हवा लेने दें

दिमागी नर्स की बीमारी है मिर्गी


आग और पानी देखने से दौरा पड़ता है मिर्गी का 

जूते को मत सूंघाने का प्रयास हो



पटना। आज भी लोग मिर्गी बीमारी को पुराने ढर्रे से ही इलाज करने को उतारू हो जाते हैं। चमरे के जूते को सुंघाकर मिर्गी का इलाज करना चाहते हैं। हुआ यह कि पाटलिपुत्र थानान्तर्गत है लोयोला उच्च विघालय। इस विघालय के मुख्य द्वार पर नौजवान गिर गया। हाथ और पैर हिलाने लगा। तुरंत मुंह से गाज गिरने लगा। इसको देखकर लोग जूते को नाक के पास ले जाकर सूंघाने लगे। जब विरोध किया गया तो कुछेक नौजवान लड़ाई करने पर उतारू हो गये। इतने में ही लोयोला उच्च विघालय के एक ब्रदर निकले। हालात को समझकर टेम्पों को बुलाया और उक्त नौजवान को लाधकर अस्पताल पहुंचा दिया। इस बात की जानकारी नहीं है कि वह नौजवान किधर से आया था और किस जगह रहता है?
आलोक कुमार
मखदुमपुर बगीचा,दीघा घाट,पटना।


No comments: