इंदिरा आवास योजना से निर्मित मकान को तोड़ते
इंदिरा आवास योजना से निर्मित मकान के सामने सुनील महतो के परिवा
पटना। अब इंदिरा आवास योजना से निर्मित मकान ही शेष है बिन्द टोली में। जिनके पास सीमेंट से निर्मित मकान है, उनको तोड़ने में दिक्कत हो रही है। मिट्टी से बने मकान से ईंट निकाली जा रही है। बुनियाद हिलाकर ईंट निकाली जा रही है। सबसे आसान झोपड़ी रहा। उसे उठाकर ले जाने पर दिक्कत नहीं हुई। जेसीबी से शनिवार को सियार दास का मकान तोड़ दिया गया। अब सामुदायिक भवन और स्कूल बाकी है। इंदिरा आवास योजना से मकान बनाने वाले सुनील महतो का कहना है कि हमलोगों को भविष्य में इंदिरा आवास योजना से लाभान्वित करवाने की रास्ता बंद न हो। जरूर ही राशि विमुक्त की जाए।
आलोक कुमार
मखदुमपुर बगीचा,दीघा घाट,पटना।
No comments:
Post a Comment