पटना। बिहार सरकार ने कुर्जी मोड़ के पास प्रस्तावित मेरिन ड्राइव के किनारे कुर्जी दियारा क्षेत्र में करीब 6.5 एकड़ भूमि उपलब्ध कराया है। इसमें दीघा थाना के पास बसे 19 परिवार और गंगा किनारे 186 कुल 205 परिवारों को बसाया जा रहा है। दिन में सूची में नामदर्ज और रात में सूची से नाम गायब हो जाने वाले रामधीरज महतो समेत अन्य लोगों ने जमीन कब्जाने लगे हैं। बांस और रस्सी से ही सीमांकन कर लिये हैं। आगे चलकर प्रशासन को सिर दर्द साबित होगा।

आलोक कुमार
मखदुमपुर बगीचा,दीघा घाट,पटना।
No comments:
Post a Comment