Tuesday 12 January 2016

आप सही पकड़े हैं!

पटना। 10 से 16 जनवरी तक सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। इसमें यातायात पुलिस की अधिक भूमिका है। एक हफ्ता तक चलने वाले सड़क सुरक्षा सप्ताह में कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को जागरूक किया जाएगा। टेम्पों पर चालक सहित 3 लोग ही बैठते हैं। यह कानून है। मगर टेम्पों चालक मजबूरी में यातायात पुलिस को बैठा लिया है। इस तरह 3 के बदले 4 लोग बैठे हैं। कानून है कि चालक के दाहिनी तरफ नहीं बैठाना है। दाहिनी तरफ वर्दीधारी पुलिस बैठी है। कुर्जी मोड़ से बैठकर चला। जैसे ही पोलिटेकनिक के पास पहुंचा। मोबाइल गाड़ी आते देख वर्दीधारी पुलिस उतर गया। बिना पैसा दिए ही चला गया। इस बाबत टेम्पों चालक का कहना है कि अखबार अथवा ब्लॉग में प्रकाशित करने से पुलिसकर्मी को कुछ नहीं होगा।  आप सही पकड़े हैं
आलोक कुमार
मखदुमपुर बगीचा,दीघा घाट,पटना। 

No comments: