Thursday 11 February 2016

निकट भविष्य में गंगा ब्रिज से रेल की तरह सड़क मार्ग पर वाहन दौड़ने लगेंगे

गंगा ब्रिज पर ट्रेन दौड़ रही है। निकट भविष्य में ट्रेन ट्रैक के ऊपर से वाहनों को दौड़ाने का प्रयास जारी है। 


पटना।  अव्वल पूर्व मध्य रेलवे परियोजना द्वारा निर्मित पाटलिपुत्र जंक्शन को चालू किया। यहाँ से ट्रेन खुलने लगी और पटना-दानापुर जंक्शन की ओर जाने लगी। इसके बाद गंगा ब्रिज से ट्रेन जानी शुरू की गयी। इसी तरह गंगा सड़क मार्ग को भी चालू कर दिया जाएगा। गंगा सड़क मार्ग को बना दिया गया है। पहलेजा घाट की ओर से सड़क मार्ग को धरती से जोड़ दिया गया है। अभी दीघा की ओर बाकी है। बहुत जल्द ही दीघा की ओर भी सड़क मार्ग को धरती पर उतार दिया जाएगा। दीघा थाने के सामने से ही गंगा सड़क को जोड़कर वाहन चलाना शुरू कर दिया जाएगा। तब तक एम्स से बनने वाले ऐलिवेटेड सड़क भी निर्माण हो जाएगा। इस तरह रेलखंड की तरह ही सड़कखंड को दो चरणों में चालू किया जाएगा। 
आलोक कुमार
मखदुमपुर बगीचा,दीघा घाट,पटना।


No comments: