Tuesday 16 February 2016

उत्तरी मैनपुरा ग्राम पंचायत के सदस्य है मोहम्मद मिराज

उत्तरी मैनपुरा ग्राम पंचायत के सदस्य मोहम्मद मिराज

मानदेय के रूप में 2011 में 100 रूपये मिले
इसके बाद कर दिया मानदेय साफ

उत्तरी मैनपुरा ग्राम पंचायत के सदस्य है मोहम्मद मिराज। इनको 2011 में 100 रू0 का मानदेय दिया गया था। 2012 में 200 रू0 और 2015 में 400 रू0की बढ़ोतरी का लाभ नहीं मिला। इस पंचायत के पंचायत सचिव रामविलास पासवान हैं। पंचायत सचिव द्वारा पंच को मानदेय दिलवाया गया और सदस्य को उपेक्षित छोड़ दिया गया। 2012 से 2016 तक 4 साल का मानदेय भुगतान नहीं किया जा रहा है।

उत्तरी मैनपुरा ग्राम पंचायत के सदस्य मोहम्मद मिराज का कहना है कि पटना सदर के 5 ग्राम पंचायत के पंच को मानदेय नियमित भुगतान किया जा रहा है। पूर्वी मैनपुरा ग्राम पंचायत,पश्चिमी मैनपुरा ग्राम पंचायत,उत्तरी मैनपुरा ग्राम पंचायत,पूर्वी दीघा ग्राम पंचायत और पश्चिमी दीघा ग्राम पंचायत के सदस्यों को मानदेय भुगतान नहीं किया जा रहा है। ऐसा लग रहा है कि सरकार द्वारा सदस्य को मानदेय नहीं देने का विचार है। अब तो 2016 में ग्राम पंचायत का चुनाव होने वाला है। इन पांचों पंचायतों में ग्राम पंचायत का चुनाव पर ब्रेक लगा दिया गया है। इन पंचायतों को पटना नगर निगम ने अधिग्रहण कर लिया है। इस अधिग्रहण के खिलाफ पांचों पंचायतों के मुखिया ने मिलकर माननीय पटना उच्च न्यायालय में मामला दर्ज किया है। अब देखना है कि माननीय पटना उच्च न्यायालय का आदेश क्या होता है?

आलोक कुमार
मखदुमपुर बगीचा,दीघा घाट,पटना।

No comments: