Monday 29 February 2016

प्रथम प्रसव में ही दिव्यांग रेणु को जुड़वा बच्चा प्राप्त

Add caption

पटना। कुर्जी मोड़ बिन्द टोली में दिव्यांग रेणु देवी ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है। एक लड़की और दूसरा लड़का है। एक को बायें और दूसरे को दायें सुला रखी हैं रेणु। वह खुद ही बीच में सो रही हैं। यहां से रेणु ससुराल चल गयी थीं। वहां पर ऑपरेशन से बच्चा हुआ। 15 दिनों के बाद बिन्द टोली आ गयी है। दिन में मच्छरों से हमला से बचने के लिए मच्छरदानी का प्रयोग करती हैं। बच्चों को स्तनपान और बोतल से दूध पिलाती हैं। रेणु के चेहरे देखने से पता चलता है कि एनेमिया से पीड़ित हैं।कुर्जी बिन्द टोली में कार्यरत ए0एन0एम0दीदी ने बच्चों को पोलियो की खुराक पीला दी है। इसके बाद देखने नहीं आती हैं। दिव्यांग,ऑपरेशन और जुड़वा बच्चों को रेणु देवी बेहद संवेदनशील होकर देखभारल करती हैं।

आलोक कुमार
मखदुमपुर बगीचा,दीघा घाट,पटना।

No comments: