Monday 8 February 2016

बच्चों के साथ गुरूजी भी परेशान


बच्चों की तरह ही गुरूजी भी प्रवेश करती हैं स्कूल में

पटना। पूर्व मध्य रेलवे के अधिकारियों के कारण ही हाल है। बच्चों की तरह ही गुरूजी भी प्रवेश करती हैं स्कूल में। पूर्व मध्य रेलवे ने अधिकार क्षेत्र घोषित करके मोटी दीवार खड़ी कर दी है। इसके कारण टेशलाल वर्मा नगर में संचालित प्राथमिक स्कूल भी मोटी दीवार के घेरे में है। दीवार से सटे बालू से भरा बोरा पर चढ़कर बच्चे और गुरूजी भी स्कूल में प्रवेश करते हैं।

शिक्षा विभाग की ओर से प्राथमिक स्कूल का स्थानान्तरण नहीं किया जा रहा है। इनका कहना है कि टेशलाल वर्मा नगर के विस्थापित लोगों को सरकार पुनर्वास करती है तब ही प्राथमिक स्कूल का स्थानान्तरण हो सकता है। अब देखना है कि सरकार के द्वारा अभिभावक,बच्चे और गुरूजी की समस्याओं को कब हल कर पाती है?

आलोक कुमार
मखदुमपुर बगीचा,दीघा घाट,पटना। 


No comments: