Thursday 21 July 2016

Father Tom


सांसद जोस के मणि
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा

बंधक बने फादर को मुक्त करवाने का प्रयास होगा

नयी दिल्ली।कोट्टयम संसदीय क्षेत्र से निर्वाचित हैं जोस के मणि। 51 वर्षीय सांसद का संबंध केरला कांग्रेस (एम) पार्टी से है। इनके पिता के0एम0मणि और माता अन्नामा मणि हैं। सांसद महोदय का विवाह निशा के साथ हुआ है। दोनों के 1 लड़का 2 लड़की है। 20 जुलाई 2016 बुधवार को लोक हित मसले को संसद में उठाते हुए जोस के मणि ने कहा कि यमन में फादर टॉम को बंधक बनाकर रखा गया है। विदेश में मिशनरी ऑफ चैरिटी की धर्मबहनों को मार गिराया गया। एक फादर को बंधक बनाकर रखा गया। इस मसले पर सरकार जवाब दें। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि बंधक बने फादर को मुक्त करवाने का प्रयास होगा। कुछ अधिक समय ही बंधक बने लोगों को छुड़़वाने में लगता है।

आलोक कुमार

मखदुमपुर बगीचा,दीघा घाट,पटना।

No comments: