पटना। टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज जारी है। सेंट लूसिया में टीम इंडिया ने तृतीय टेस्ट में वेस्टइंडीज को 237 रनों से धो दिया। इस विजयी से टीम इंडिया 2-0 आगे है।चतुर्थ टेस्ट मैच 18 अगस्त से शुरू होगी।
अबतक टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के साथ 10 सीरीज खेली गयी है। इसमें वेस्टइंडीज का ही दबदबा रहा है। 1953 में 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में वेस्टइंडीज ने टीम इंडिया को 1-0 से शिकस्त दी। 1962 में 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में वेस्टइंडीज ने टीम इंडिया को 5-0 से धो दिया। इसके बाद 1971 में 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 1-0 से पराजित किया। इसके पश्चात वेस्टइंडीज ने लगातार 5 सीरीज जीतने में कामयाब रहा। इस काल में वेस्टइंडीज काफी मजबूत टीम मानी जाती थी। युवाओं से लबालब टीम इंडिया ने 2006 में 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में वेस्टइंडीज को 1-0 से और 2011 में भी 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से पराजित किया।
वर्तमान सीरीज में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 2-0 से पराजित कर इतिहास रच दी है। अबतक एक टेस्ट सीरीज में 2 टेस्ट मैच नहीं जीती गयी थी। जो वर्तमान सीरीज में टीम इंडिया के कोच अनिल कुंबले और कप्तान विराट कोहली ने कारनामा कर इतिहास रच दिया है। हालांकि द्वितीय टेस्ट भी टीम इंडिया ने पकड़ मजबूत बना रखी थी। वर्षा हो जाने से टीम इंडिया के मनसूबे पर पानी फेर दिया।
आलोक कुमार
मखदुमपुर बगीचा,दीघा घाट,पटना।
No comments:
Post a Comment