पटना। पटना नगर नूतन राजधानी अंचल में है दीघा मुसहरी।यहां से वह कौन है? जो गुप्त रूप से खबर लेनेदेने का कार्य कर रहा है। इससे महादलित मुसहर समुदाय के लोग परेशान हैं। वृहस्पतिवार को चार घंटे तक दीघा पुलिस दीघा मुसहरी में रूक कर मुसहरी खंगालती रही।दीघा मुसहरी के महादलितों का कहना है कि सरकार रोजगार के लिए राशि दें अथवा नौकरी दें ताकि शराबबंदी में सहायक बन सकें। हमलोग चाहते हैं कि शराबबंद हो। मगर पापी पेट का सवाल है। इसे तो भरना ही है।
आलोक कुमार
मखदुमपुर बगीचा,दीघा घाट,पटना।
No comments:
Post a Comment