Saturday 17 December 2016

बड़ा दिन की उल्टी गिनती शुरू

 आगमन का चतुर्थ रविवार 18 दिसम्बर को

पटना। आगमन का प्रथम रविवार 27 नवम्बर को, आगमन का द्वितीय रविवार 4 दिसम्बर को, आगमन का तृतीय रविवार 11 दिसम्बर को और आगमन का चतुर्थ रविवार 18 दिसम्बर को होगा। जी हां, विश्वभर के ईसाई समुदाय अपने मुक्तिदाता बालक येसु का धरती पर अवतरण होने का बेसब्री से इतंजार कर रहे हैं। इस तरह की कष्टदायक इतंजारी से निजात दिलवाने की व्यवस्था की गयी है। कई दलों में विभक्त होकर गायन मंडली ‘क्रिसमस कैरोल सॉग’ से भक्तों को उत्साह का ऑक्सीजन देने में लग गये हैं।
इस बीच संत विन्सेंट डी पौल समाज के पटना सेन्टल काउंसिल के अध्यक्ष सुशील लोबों ने जानकारी दी है कि 21 दिसम्बर को कुष्ठ रोगियों के बीच में बड़ा दिन मनाया जाएगा। फुलवारीशरीफ थाना में ढिबड़ा मिशन है। संत टेरेसा के संस्थाओं द्वारा संचालित है। यहां पर जाकर उन लोगों के साथ सामूहिक भोजन किया जाएगा। कोई 150 की संख्या में कुष्ठ और मानसिक विकार के लोग रहते हैं। आगे उन्होंने कहा कि 23 दिसम्बर को 11 बजे दिन में कुर्जी पल्ली में भी कार्यक्रम होगा।
आलोक कुमार
मखदुमपुर बगीचा,दीघा घाट,पटना।

No comments: