नूतन राजधानी अंचल के अधीन तीन पंचायतों का चुनाव 2017 में
वार्ड नम्बर-22 ए अनुसूचित जाति क्षेत्र घोषित
पटना। फिलवक्त पूर्वी दीघा ग्राम पंचायत के बालूपर मुसहरी में रहते हैं दीपक कुमार मांझी। वार्ड नम्बर-22 ए से चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर किये हैं। बिहारी मांझी और समकुरी देवी के पुत्र हैं दीपक कुमार मांझी। 19 दिसम्बर 1995 में जन्म लिये हैं। 2010 में द्वितीय श्रेणी से मैट्रिक उर्त्तीण होकर मुसहरी में प्रथम व्यक्ति बने। 2015 में आई0एस0सी0 भी द्वितीय श्रेणी में उर्त्तीण हुए। उनका कहना है कि मेरे पास धनबल,गनबल नहीं हैं मगर मानवबल हैं। मानवबल पर ही वार्ड कॉसिंलर बनना हैं। सभी लोगों से आग्रह किया है कि समाज के हाशिए पर रहने वाले मुसहर समुदाय के भावी प्रत्याशाी को बहुमत से वोट देंकर विजयी बनाये। आपकी समस्याओं का समाधान करने के लिए दिन-रात एक कर देंगे।
आलोक कुमारमखदुमपुर बगीचा,दीघा घाट,पटना।
No comments:
Post a Comment