Wednesday, 13 May 2015

हुजूर! कारगिल चौक पर पंचायत रोजगार सेवक हैं अनशन पर


पूर्व मुख्य सचिव अशोक कुमार चौधरी जांच करेंगे
एकमात्र मांग है पंचायत सचिव के पद पर समायोजित कर देंः श्री चौबे

पटना।बिहार सरकार दृढ़संकल्प है। सूबे में संविदा पर बहाल कर्मियों की दशा-दिशा सुधारने में। पूर्व मुख्य सचिव अशोक कुमार चौधरी को जिम्मा सौंपा गया है। तमाम संविदा पर बहाल लोगों के बारे में अनुशंसा सरकार को दें। तब जाकर सरकार के द्वारा इस संबंध में महत्वपूर्ण निर्णय लिया जाएगा। हुजूर ! अभी कारगिल चौक पर पंचायत रोजगार सेवक अनशन करने पर उतारू हैं। इनके बारे में जरूर ही निर्णय लीजिएगा। 

 बिहार राज्य पंचायत रोजगार सेवक संघ का अनशन जारी है। ऐतिहासिक गांधी मैदान के समीप कारगिल चौक पर 12 दिनों से अनशनकारी जमे हुए हैं। अनशन स्थल से अनशनकारी सह संघ के प्रदेश अध्यक्ष देवता प्रसाद दीक्षित ने कहा कि जबतक सरकार हमारी मांग नहीं मान लेती है तबतक हम डटे रहेंगे, चाहे इस दौरान हमारी जान क्यों न चली जाए!
बताते चले कि 2007 में बिहार में पंचायत रोजगार सेवकों की बहाली बी.सी.सी.ई.से विधिवत परीक्षा,साक्षात्कार एवं चिकित्सकीय जांच के उपरांत की गई। इतने प्रक्रियाओं के पालन होने की वजह से सभी को लगा कि इसमें भविष्य निहित है। 2 साल के संविदा होने के बावजूद सरकार अभी तक लगातार 8 साल से काम ले रही है। अगर समायोजित भाषा में कहा जाए तो सरकार हम सभी का आर्थिक एवं मानसिक रूप से दोहन कर रही है। इस मंहगाई के दौर में अत्यल्प मानदेय एवं अनिश्चित भविष्य को लेकर कौन कार्य कर सकता है? क्या यह शोषण नहीं है?आज एक पंचायत रोजगार सेवक इतने कम मानदेय पर घर से सैकड़ों किलोमीटर दूर कैसे कार्य कर रहा है क्या इसकी जिम्मेदारी एक कल्याणकारी सरकार को नहीं है? इस निरंकुश सरकार के विरूद्ध आज हम सबने पुनः आंदोलन करने का निर्णय किया है। 
बिहार सरकार ने पिछले 8 दिसम्बर 2014 को निर्णय किया था कि सभी पंचायत रोजगार सेवकों को पंचायत सचिव की इसी बहाली में 25 प्रतिशत वेटेज 5 साल उम्र में छूट दिया जाएगा। इसपर बाद में माननीय पटना उच्च न्यायालय ने भी अपना आदेश 13 जनवरी 2015 का दिया था। लेकिन सरकार इस मामले में भी कुछ नहीं कर पाई है। 

इस अवसर पर बिहार राज्य पंचायत रोजगार सेवक संघ के महामंत्री रंजीत कुमार, कोषाध्यक्ष शरद कुमार, अनिल कुमार दिवाकर, मो. नसीरूद्दीन , संजीव कुमार, विकास कुमार , भारती जी एवं सैकड़ों की संख्या में पंचायत रोजगार सेवक उपस्थित थे। एक विशेष भेंट में कुमार सुधांशु चौबे ने कहा कि सरकार से एकमात्र मांग है कि हम पंचायत रोजगार सेवकों को पंचायत सचिव के पद पर समायोजित कर दें। पंचायत रोजगार सेवक संघ के आहवन पर पटना के कारगिल चौक पर हवन कार्य कर्म । सरकार को सदबुद्धि आये और जल्द से एक मात्र मांग समायोजन पुरा करे।


आलोक कुमार




No comments: