पटना। महावीर मंदिर, पटना द्वारा संचालित महावीर वात्सल्य अस्पताल परिसर में स्थित महावीर हृदय अस्पताल के पहली सालगिरह के उपलब्ध में दोपहर 2 बजे 23 अप्रैल, 2017 (रविवार) को एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की जा रही है जिसमें महावीर हृदय अस्पताल के एसोसिएट निदेशक और विभागाध्यक्ष डॉ. अशोक कुमार दिनांक 25 अप्रैल (मंगलवार), 2017 को आयोजित किये जा रहे निःशुल्क हृदय रोगी जाँच शिविर और अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करेंगे। आप से निवेदन है कि पटना के नागरिक इस निःशुल्क हृदय रोग जाँच शिविर से लाभान्वित हो सकें।इसकी जानकारी देने का कष्ट करेंगे।
कार्यक्रम - प्रेस कांफ्रेंस
दिनांक - 23 अप्रैल(रविवार), 2017
सम; - दोपहर 02ः00 बजे
आ;ोजन स्थल - सभागार, महावीर वात्सल्य अस्पताल, पटना
डॉ.अशोक कुमार
एसोसिएट निदेशक एवं विभागाध्यक्ष
महावीर हृदय अस्पताल
मोबाईल-9793066192/7903724194
No comments:
Post a Comment