Tuesday 22 February 2022

ईसाई समुदाय के एस.के.लॉरेंस ने मजबूती से ईसाई समुदाय की समस्याओं को उठाया

 
पटना.राजधानी पटना में हैं राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग की कार्यकारी अध्यक्ष शहजादी सईद. पटना में भारत सरकार अल्पसंख्यक आयोग की कार्यकारी अध्यक्ष आदरणीय सैयद शहजादी जी का स्वागत स्टेट गेस्ट हाउस पटना बिहार में किया गया. भारतीय जनता पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष तुफैल खान कादरी  जी, उपाध्यक्ष युसूफ रसूल जी, मीडिया प्रभारी जमाल हसनैन जी, ईसाई समुदाय से एस.के.लाॅरेंस साहब आदि उपस्थित रहे.

भारत सरकार अल्पसंख्यक आयोग की कार्यकारी अध्यक्ष आदरणीय सैयद शहजादी के द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय के प्रतिष्ठित व्यक्तियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की गई. जिसमें कार्यकारी अध्यक्ष सैयद शहजादी महोदया ने अल्पसंख्यक समुदाय की समस्याओं की जानकारी प्राप्त की. इस बैठक में ईसाई समुदाय से आमंत्रित एस.के.लॉरेंस ने मजबूती से ईसाई समुदाय की कई समस्याओं से अवगत कराते हुए जानकारी दी,कि आए दिन देश के कई राज्यों के अलावा बिहार में प्रार्थना स्थलों को नुकसान पहुंचाया जाता है. धर्मगुरुओं तथा ईसाईयों पर लालच देकर धर्म परिवर्तन कराने का झूठा आरोप लगाकर उन्हें प्रताड़ित किया जाता है,थाने के हवाले किया जाता है. संविधान के तहत धार्मिक कार्यों को करने से रोका जाता है,उन्हें पीटा  जाता है तथा धमकी दी जाती है. अक्सर इस सम्बन्ध में मैंने सम्बन्धित थाना इंचार्ज से बात कर निर्दोष लोगों के साथ न्याय कर उन्हें छोड़ने की बात करता हूँ. उन्हें छोड़ तो दिया जाता है. परन्तु आए दिन इस तरह की घटनाओं को अंजाम दिया जाता है. अतः इसपर अविलम्ब रोक लगनी चाहिये.

उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक ईसाईयों को नियमानुसार पिछड़ी जाति ( बी.सी.) या अत्यंत पिछड़ी जाति (ओ.बी. सी.) का सर्टीफिकेट प्राप्त नहीं हो पाता है. जिसकी वजह से सम्बन्धित सुविधाओं को प्राप्त करने से वे वंचित हैं. इसे सुविधाजनक बनाया जाए तथा हमारे धर्मगुरुओं द्वारा निर्गत प्रमाण पत्र के आधार पर सम्बन्धित विभाग द्वारा सर्टीफिकेट प्रदान कराया जाए.आसमान छूती महंगाई को ध्यान में रखते हुए,अल्पसंख्यकों को मिलने वाली छात्रवृति के लिये निर्धारित की गई अभिभावकों की वार्षिक आमदनी की पुरानी सीमा में बढ़ोतरी की जाए.

आलोक कुमार

No comments: