एनडी टीवी के रवीश कुमार ब्लाॅग भी लिखते है.कई वर्षों की बातों को याद कर रवीश कुमार ने क्रिश्चियन टीचर के बारे में ब्लाॅग में लिखे हैं.इसको लेकर टीचर के परिवार में पत्रकार रवीश कुमार का आदर बढ़ गया है. जो टीचरों को याद करते हैं. रवीश कुमार ने लिखा है कि आज उदयपुर से पटना के मेरे स्कूल में कभी पढ़ा चुकी एक टीचर ने स्कूल के शिक्षकों की पुरानी तस्वीर भेज दी. उस तस्वीर में पांचवीं की मेरी क्लास टीचर मिस ग्रेसी माइकल की तस्वीर थी. देखते ही मन भींग सा गया. ऐसा रिश्ता होता हे टीचर के साथ. जिन्होंने सताया उनकी तस्वीर देखकर भी इमोशनल हो गया. तो प्लीज आप इस तरह की हरकतों से दूर रहें.
रवीश कुमार
आलोक कुमार
No comments:
Post a Comment