Thursday, 31 March 2022

भाकपा माले के आह्वान पर जिला व्यापी प्रतिवाद कल

 

दरभंगा को अपराध की राजधानी बनाने, पुलिस जुल्म के खिलाफ नागरिक समाज आगे आएःबैद्यनाथ

भाकपा माले के आह्वान पर जिला व्यापी प्रतिवाद कल


दरभंगा.भाकपा माले जिला सचिव बैद्यनाथ यादव ने एक प्रेस बयान जारी कर कहा कि दरभंगा को अपराध की राजधानी बनाने का रिकॉर्ड बनाया जा रहा है.सर्वेश ,जटाशंकर चौधरी  ,कुशेश्वरस्थान के वैर में निर्दोष लोगों पर मुकदमा दायर करने, विरोध करने वाले लोगों पर बर्बर पुलिस लाठी चार्ज आये दिन आम बात हो गई है. जिलेवासी को सुबह उठते ही किसी की तरह की अनहोनी की आशंका रहती है. जिला प्रशासन घटनाओं का उद्भेदन कर दोषियों पर कार्रवाई करने में विफल हो गया है. भाकपा माले नेताओ की टीम जटाशंकर चौधरी  हत्याकांड की जानकारी प्राप्त करने नवटोलिया गांव पहुंच कर पीड़ित परिवार से मुलाकात कर हाल जाना तो पता चला कि थाना सीमा विवाद में उलझा हुआ था.घायल कराह रहा था. अभी तक जिला प्रशासन व राज्य सरकार की ओर से कोई मिलने तक नही गया है.

इसी तरह कुश्शेवरस्थान के वैर गांव में भूमि विवाद का ससमय निपटारा नहीं करने से स्थानीय स्तर पर उत्पन्न विवाद को हल करने के बजाय पुलिस ने दमनकारी रुख ही अपनाया और निर्दोष एक दर्जन लोगों को जेल भेज दिया और 300 अज्ञात लोगों को मुदालय बनाकर दमण शुरू कर दिया है. पूरा गांव से लोग भाग गए हैं.

भाकपा माले जांच टीम ने जटाशंकर चौधरी के परिजनों को 20 लाख मुआवजा देने और अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग किया है साथ जिले में लगातार बढ़ती अपराध का एसटीएफ गठित कर उद्भेदन करने की मांग उठाई ह.

 जांच टीम में भाकपा माले नगर सचिव सदीक भारती, आइसा जिला अध्यक्ष प्रिंस राज जिला स्थाई समिति सदस्य नन्दलाल ठाकुर और बिरौल एरिया सचिव मनोज यादव, भोला सदा ,लालो पासवान शामिल थे.

आलोक कुमार


No comments: