आरा.बिहार के भोजपुर में क्रांति के नायक बाबू वीर कुंवर सिंह के वंशज की मौत का मामला अब काफी गरमाता जा रहा है.मृतक कुंवर रोहित सिंह उर्फ बबलू सिंह (45) की मां और बीजेपी नेत्री पुष्पा सिंह ने अत्यंत संगीन आरोप लगाये हैं. उन्होंने कहा कि साजिश के तहत बबलू की हत्या करायी गयी है. इसके लिए उन्होंने जिला प्रशासन के कुछ अधिकारियों और असामाजिक तत्वों को जिम्मेदार ठहराया है.परिवार के लोग सीबीआई से जांच करवाने की मांग कर रहे हैं.
1857 के वीर योद्धा बाबू कुंवर सिंह के वंशज रोहित सिंह की जगदीशपुर रेफरल अस्पताल में संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई.भोजपुर के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर नगर वार्ड संख्या-18 किला गढ़ के रहने वाले कुंवर रोहित सिंह उर्फ बबलू सिंह (45 वर्ष) बीजेपी नेता पुष्पा सिंह के पुत्र थे. परिजन का आरोप है कि पुलिस की पिटाई के कारण मौत हुई है. इसके बाद बवाल मच गया और लोग हंगामा करने लगे.सूचना मिलते ही एसडीपीओ श्याम किशोर रंजन, एसडीएम सीमा कुमारी, थानाध्यक्ष संजीव कुमार, अंचलाधिकारी कुमार कुंदन लाल समेत कई थानों की पुलिस रेफरल अस्पताल पहुंची. यहां आक्रोशित लोगों को समझाया. इसके बावजूद आक्रोशित लोग नहीं माने और दोषी अस्पताल प्रभारी और सीआईटी जवानों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग करते रहे. सात से आठ घंटे तक अफरातफरी मची रही.
बाबू वीर कुंवर सिंह के परपोते रोहित सिंह ने खोजबीन कर गलत कार्यों का नमूना संग्रह कर लिया था.यहां गृहमंत्री 23 अप्रैल को आने वाले थे.उनके आगमन पर गलत कार्यों का भंडाफोड़ करने वाले थे
बाबू वीर कुंवर सिंह के वंशज और बीजेपी नेता पुष्पा सिंह के बेटे कुंवर रोहित सिंह की कथित हत्या मामले में भोजपुर पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी ने 11 जवानों को निलंबित कर दिया है. इस मामले में मृत युवक रोहित सिंह की मां और बीजेपी नेता पुष्पा सिंह ने किले में तैनात सीआईएटी टीम के 3 जवान समेत एक रसोईया मोहम्मद सदाम इद्रीस के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था. जिसके बाद इनकी गिरफ्तारी के पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी ने जवान ओम प्रकाश राम, साह आलम, सरफराज अहमद, शंकर कुमार गुप्ता, मसरुब आलम, संदीप कुमार, सुनील कुमार पासवान, मदन कुमार राम, भूपेंद्र कुमार, विनय कुमार, तजमुल हुसैन को निलंबित किया है.रोहित सिंह की मौत के बाद एसआईटी का गठन किया गया है. इसके बावजूद जांच में तेजी लाने के लिए एसआईटी टीम के साथ खुद पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी किले में कैंप कर रहे हैं. पूरे मामले की तकनीकी के साथ वैज्ञानिक तरीके से जांच की जा रही है. इसके लिए पीरो डीएसपी राहुल सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई है.
मृतक की मां पुष्पा सिंह ने प्रशासन की मिलीभगत से बेटे की हत्या का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि वीर कुंवर सिंह किला प्रांगण में मेरे बेटे रोहित उर्फ बबलू सिंह ने किले में जवानों के गलत कामों का विरोध किया था. वो लोग वहां शराब और हेरोइन बेचते हैं. लड़कियां भी लाई जाती है.बेटे ने इसी का विरोध किया तो पीट-पीटकर उसे अधमरा कर दिया. और सोमवार देर शाम उसे रेफरल अस्पताल के गेट के सामने फेंक दिया. मंगलवार की शाम उसकी मौत हो गई.मृतक की मां ने रेफरल अस्पताल के प्रभारी पर भी जानबूझकर मारने का आरोप लगाया है.पुष्पा सिंह ने आरोप लगाया कि यहां केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का प्रोग्राम है. उन लोगों को लगा कि ये कुछ करेगा. इसलिए उसकी हत्या करा दी गयी. इसकी साजिश बहुत पहले से चल रही थी. इसे बार-बार झूठे मुकदमे में फंसाया जाता था, ताकि प्रतिष्ठा का हनन हो. उन्होंने डीएम, एसपी एसडीओ, डीएसपी और थाना प्रभारी पर भी आरोप लगाये. पुष्पा सिंह ने कहा कि उन लोगों को डर था कि यहां अमित शाह का कार्यक्रम है, वह कहीं घोटालों को उजागर न कर दे.
बाबू वीर कुंवर सिंह के वंशज कुंवर रोहित सिंह उर्फ बबलू सिंह के मौत मामले में मौत मामले में भोजपुर एसपी ने बड़ी कार्रवाई की है.एसपी ने इस मामले में शामिल 3 सिपाही और वहां तैनात एक रसोईया को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. एसपी विनय तिवारी ने कहा कि इस घटना के बाद से पुलिस ने गंभीरता दिखाते हुए एक जांच दल का गठन किया था.जिसमें तमाम बिंदुओं पर जांच किया गया और इस कांड में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.
बताया जा रहा है कि परिजनों के आरोप पर एसपी विनय तिवारी ने एक एसआईटी का गठन किया था. जिसमें 2 दिनों के भीतर इस कांड का खुलासा करते हुए कांड में दोषी पाए गए तीन सीआईटी सिपाहियों को और 1 कुक को जो जगदीशपुर किला में तैनात था, गिरफ्तार कर लिया गया.घटना पिछले 2 दिनों से जगदीशपुर में काफी चर्चा में रहा.जिसके बाद हरकत में आए प्रशासन ने यह कड़ी कार्रवाई की है. हालांकि घटना के बाद अभी भी इलाके में तनाव का माहौल है.एसपी ने बताया कि शुरुआती जांच में यह बात आई हैं कि 28 मार्च को रात साढ़े आठ बजे किला में सीआइएटी के जवानों के लिए खाना बनाने वाले रसोइया सद्दाम इद्रीश से कुंवर सिंह और सिपाहियों से बहस हुआ था. रसोइया उस समय जवानों के लिए खाना बनाने गया हुआ था. कुंवर रोहित सिंह नशे और शराब के आदी थे. पूर्व में केस भी हुआ था. किला के पीछे ही रोहित सिंह का घर है.लगातार आना-जाना किले के रास्ते होता था. शराब के नशे में अक्सर सिपाहियों से नोंकझोंक होती थी. उस रात भी नोंकझोंक हुई थी. इसके बाद मारपीट की घटना हुई थी. जिसके बाद कुंवर रोहित संदेहास्पद स्थिति में रेफरल अस्पताल में मौत हो गई.
आलोक कुमार
No comments:
Post a Comment