Tuesday 26 April 2022

बिहार में एनडीए सरकार नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही कार्यकाल पूरा करेगी: सुशील कुमार मोदी

 


पटना. बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने साथ-साथ काम करके बिहार को तरक्की के मार्ग पर अग्रसर करने का प्रयास किया है.अब दोनों का साथ छूट गया है. सुशील कुमार मोदी राज्य सभा के सांसद बन गये हैं.बिहार में विधानसभा में बीजेपी संख्या बल में राजद और जदयू से आगे है. इस बल पर बीजेपी के कुछ नेता सत्ता परिवर्तन करने के मूड में है.इसको लेकर सांसद सुशील कुमार मोदी गुस्से में है.

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सांसद सुशील कुमार मोदी कहते हैं कि जब प्रदेश भाजपा अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कई बार स्पष्ट कर चुके हैं कि बिहार में एनडीए सरकार नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही कार्यकाल पूरा करेगी, तब भी यह झूठ फैलाते रहना थेथरोलॉजी ही है कि भाजपा बीच में ही अपना मुख्यमंत्री बनवाना चाहती है.

ऐसे में वे नीतीश कुमार के पद से हटने की तरह-तरह की बेतुकी अटकलों को हवा देकर सिर्फ राजनीतिक अस्थिरता पैदा करना चाहते हैं.बिहार विधानसभा का 2020 का चुनाव एनडीए ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्य मंत्री नीतीश कुमार के चेहरे पर वोट मांगते हुए लड़ा था. लोगों ने इस पर भरोसा किया.

उन्होंने जोर देकर कहा कि जब बिहार विधानसभा का 2020 का चुनाव एनडीए ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्य मंत्री नीतीश कुमार के चेहरे पर वोट मांगते हुए लड़ा था.लोगों ने इस पर भरोसा किया.इस समय  विपक्ष के पास नीतीश सरकार के विरुद्ध न कोई ठोस मुद्दा है, न सदन में संख्या बल है और न लालू-राबड़ी राज की विफलताओं के कारण  उनके पास आलोचना का कोई नैतिक बल ही है. ऐसे में वे नीतीश कुमार के पद से हटने की तरह-तरह की बेतुकी अटकलों को हवा देकर सिर्फ राजनीतिक अस्थिरता पैदा करना चाहते हैं.



आलोक कुमार  

No comments: