चखनी. आज गुंजन रफायल का पुरोहिताभिषेक के अवसर पर बेतिया गुंज उठा.148 साल पुरानी चखनी पल्ली में उत्साह पूर्ण माहौल था. आखिर क्यों न होगा ! यहां के रहवासी मुकेश रफायल और पूनम क्लारेंस के पुत्र गुंजन रफायल का विधिवत पुरोहिताभिषेक समारोह था.यहां के होली फैमिली कैथोलिक चर्च में पुरोहिताभिषेक समारोह आयोजित किया गया. चखनी पल्ली में जन्म लेने वाले रायपुर महाधर्मप्रांत के महाधर्माध्यक्ष विक्टर हेनरी ठाकुर मुख्य अनुष्ठानकर्ता थे.इनके तीन धर्मप्रांतों के धर्माध्यक्ष यथा बेतिया धर्मप्रांत के बिशप पीटर सेबेस्टियन गोवियस,रायगंज धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष फूलजेंस अलोसियुस तिग्गा और मुजफ्फरपुर धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष काजीटेन फ्रांसिस ओस्ता सहयोगी में थे.
आज बेतिया धर्मप्रांत में उत्साह का माहौल है. चुहड़ी पल्ली में स्थित चर्च में उप याजक बनने वाले गुंजन रफायल का चखनी पल्ली में याजक बन गये.इस पुरोहिताभिषेक समारोह में चखनी पल्ली में जन्म लेने वाले रायगढ़ महाधर्माध्यक्ष विक्टर हेनरी ठाकुर आए थे.इनके अलावे फादर बर्टी पौल,फादर चार्ली, सिस्टर अलाकोक,सिस्टर किरण ठाकुर,ब्रदर आनीश साह,फादर संजीव आदि पल्ली में जन्म लिये हैं.
आज के दिन बेतिया धर्मप्रांत के लिए स्मरणीय दिवस रहा.इस धर्मप्रांत में जन्म लेने वाले गुंजन रफायल याजक बने हैं.बेतिया धर्मप्रांत के बिशप पीटर सेबेस्टियन गोवियस के नेतृत्व में याजक समारोह का मिस्सा में शामिल हुए.रायपुर धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष फूलजेंस अलोसियुस तिग्गा, मुजफ्फरपुर धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष काजीटेन फ्रांसिस ओस्ता.इनके साथ बेतिया धर्मप्रांत के विकर जनरल फादर फिन्टन साह आदि पुरोहित भी थे. चखनी पल्ली में बुधवार को पुरोहिताभिषेक समारोह संपन्न हुआ.पुरोहिताभिषेक समारोह में चखनी पल्ली के अलावा गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, चुहड़ी, रामनगर, रामपुर, नरकटियागंज,चनपटिया, बेतिया, पादरी दूसैया सहित अन्य पल्ली के लगभग हजारों ईसाई जनता शामिल हुए.
इस अवसर पर फादर गुंजन रफायल के पिताश्री मुकेश रफायल से.माताजी पूनम क्लारेंस हैं.दादी जी माग्रेट रफायल हैं.भाई विंसेंट और भाभी पल्लवी विंसेंट हैं.भाई गुंजेश,फैंकी रफायल,मुन्नी फैंकी,विनोद रफायल,माधुरी विनोद, सुशील शाह,भास्कर शाह,चाचा-चाची निर्मल रफायल,मामा-मामी,मौसा-मौसी,भाई-बहन एवं सभी रिश्तेदारों शुभचिंतक एवं सहयोगी.
आलोक कुमार
No comments:
Post a Comment