चखनी. बेतिया धर्मप्रांत में है चखनी पल्ली.यहां के ही निवासी हैं विक्टर हेनरी ठाकुर.बेतिया धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष बनने एवं कार्य सेवा करने के बाद विक्टर हेनरी ठाकुर रायपुर महाधर्मप्रांत के महाधर्माध्यक्ष बने.कई दशक के बाद रायपुर महाधर्मप्रांत के महाधर्माध्यक्ष विक्टर हेनरी ठाकुर पैतृक स्थल चखनी पल्ली में आ रहे हैं.यहां पर जन्म लेने वाले गुंजन रफायल के पुरोहिताभिषेक समारोह में शामिल होने आ रहे हैं.वे चखनी पल्ली में आगामी 25 मई को होने वाला पावन पुरोहिताभिषेक समारोह के मुख्य अभिषेककर्ता हैं.
मालूम हुआ है कि इस समय बेतिया धर्मप्रांत के उपयाजक हैं गुंजन रफायल.उनको बुधवार 25 मई को सुबह 08ः30 चखनी पल्ली में स्थित पवित्र परिवार कैथोलिक चर्च में विधिवत याजक बनाया जाएगा.इसको पुरोहिताभिषेक समारोह कहा जाता है.पुरोहिताभिषेक समारोह का मुख्य अभिषेककर्ता रायपुर महाधर्मप्रांत के महाधर्माध्यक्ष विक्टर हेनरी ठाकुर हैं. इनके साथ बेतिया धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष पीटर सेवास्टियन गोबिएस,रायगंज धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष फूलजेंस अलोसियुस तिग्गा,मुजफ्फरपुर धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष काजीटेन फ्रांसिस ओस्ता,बेतिया धर्मप्रांत के विकर जनरल फादर फिनटन साह, पटना महाधर्मप्रांत के फादर कुलदीप कुमार, बेतिया धर्मप्रांत के फादर बटी पौल,बेतिया धर्मप्रांत के फादर नौरबर्ट कुजूर,बेतिया धर्मप्रांत के फादर रोबर्ट तिग्गा आदि पुरोहित रहेंगे.
इस अवसर पर उपयाजक गुंजन रफायल ने पुरोहित बनने के पूर्व जहां-जहां अध्ययन किये हैं.उनको भी पुरोहिताभिषेक समारोह में बुलाया है.संत मेरी सेमिनरी चकारम,पटना के फादर रेक्टर और अन्य,संत अल्बर्ट कॉलेज,रांची के फादर रेक्टर और अन्य,मॉर्निंग स्टार कॉलेज,कोलकाता.उन्होंने बेतिया धर्मप्रांत के सभी फादर और सिस्टर्स,फादर,सिस्टर,पैरिश काउंसिल,महिला संघ,यूथ और पल्लीवासी चखनी.उपयाजक गुंजन रफायल ने पिताश्री मुकेश रफायल हैं.माताजी पूनम क्लारेंस हैं.दादी जी माग्रेट रफायल हैं.भाई विंसेंट और भाभी पल्लवी विंसेंट हैं.भाई गुंजेश,फैंकी रफायल,मुन्नी फैंकी,विनोद रफायल,माधुरी विनोद, सुशील शाह,भास्कर शाह,चाचा-चाची निर्मल रफायल,मामा-मामी,मौसा-मौसी,भाई-बहन एवं सभी रिश्तेदारों शुभचिंतक एवं सहयोगी.
आलोक कुमार
No comments:
Post a Comment