पटना.आप ऐसे भारतीय युवा कांग्रेस का प्रवक्ता बन सकते हैं.आज से कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम पटना में प्रवक्ता चयन के लिए ‘यंग इंडिया के बोल‘ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ.इस अवसर पर बिहार युवा कांग्रेस के अध्यक्ष गुंजन पटेल ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए बताया कि ये एक राष्ट्रीय कार्यक्रम है.जो सभी प्रदेशों एवं क्रमशः जिलों में लांच किया जाएगा ,जिसका लक्ष्य युवाओं को अपनी बात सशक्त माध्यम से रखने का मंच प्रदान करना है.जिसके माध्यम से 18 से 35 वर्ष के युवाओं को जिला,प्रदेश व राष्ट्रीय प्रवक्ता के पद के लिए चुना जायेगा.यह पूरी प्रक्रिया तीन चरणों मे होगी.
मौके पर उपस्थित चयन प्रभारी एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता संजीव शुक्ला ने बताया कि गुगल फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 31 मई होगी.राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता का फाइनल महात्मा गांधी जी की जयंती के अवसर पर होगा.पहला चरण - जिला स्तरीय प्रतियोगिता, दूसरा चरण - राज्य स्तर प्रतियोगिता तीसरा चरण - राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता आयोजित होगी.प्रतियोगिता में हिस्सा लेने गुगल फॉर्म भरने होंगे जिसके लिए 100 रु का शुल्क भी रखा गया है.
जो 5 प्रतिभागी जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में विजेता होंगे उन्हें जिला प्रवक्ता बनाया जाएगा.उसके पश्चात दूसरे चरण में उन्ही 5-5 जिला प्रवक्ताओं के बीच राज्य स्तरीय प्रतियोगिता होगी. जो 10-10 प्रतिभागी विजेता होंगे उन्हें प्रदेश प्रवक्ता बनाया जाएगा और तीसरे चरण में जो सभी राज्यों से 10 प्रदेश प्रवक्ता होंगे. उनके बीच कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के समक्ष राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता होगी. जो लोग उसमें विजेता होंगे उन्हें राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया जाएगा.इस अवसर पर कार्यकारी अध्यक्ष दौलत इमाम, शिवप्रकाश गरीब दास, अभिषेक राज, श्रीकृष्ण हरि, विकास झा, मुकुल यादव, चौधरी चरण सिंह, ईशा यादव. पूनम यादव,विशाल कुमार उपस्थित थे.
आलोक कुमार
No comments:
Post a Comment