Friday 24 June 2022

प्रगति प्रतिवेदन की समीक्षा की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिये

 


सीतामढ़ी.इस जिले के जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा की अध्यक्षता मे समाहरणालय स्थित परिचर्चा  भवन में राजस्व से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित की गई. जिसमें जिला पदाधिकारी के आदेश के आलोक में गुरुवार को हुए  सभी अंचलों का औचक निरीक्षण का फीडबैक सभी संबंधित पदाधिकारियों से  लिया गया. जिसमें दाखिल -खारिज को लेकर काफी अनियमितता पाई गई जिस पर जिला पदाधिकारी द्वारा  निर्देश दिया गया कि तीन दिनों के अंदर अभियान चलाकर ऑनलाइन म्यूटेशन कार्य को सभी अंचलाधिकारी निष्पादित करना सुनिश्चित करें.

सभी हल्का कर्मचारियों एवं संबंधित डाटा एंट्री ऑपरेटर के साथ अंचल में कैंप कर कार्य को निष्पादित करें. उन्होंने निर्देश दिया कि सभी अंचलाधिकारी मापी पंजी, अतिक्रमण पंजी, जमाबंदी का परिमार्जन एवं अन्य सभी संबंधित योजनाओं के पंजियों का संधारण ठीक से करना सुनिश्चित करें.जिस पर आवेदन प्राप्त करने की तिथि जांच में निष्पादन की तिथि ससमय आवेदन निष्पादन की तिथि निर्धारित हो.उन्होंने ’शनिवारीय भूमि विवाद प्रतिवेदन, परिमार्जन, भूमि उपलब्धता संबंधित लंबित प्रतिवेदन, जमाबंदी, सरजमीनी सेवाएं, ऑनलाइन लैंड पोजिशन सर्टिफिकेट, सार्वजनिक जल संचयन संरचनाओं  के अतिक्रमण एवं भूदान से प्राप्त भूमि की वितरण संबंधित प्रगति प्रतिवेदन की समीक्षा की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिये.’


’उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त विनय कुमार, अपर समाहर्ता महेश कुमार दास, ओएसडी प्रशांत कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सदर राकेश कुमार, सभी प्रखंडों के नोडल पदाधिकारी, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अनुमंडल पदाधिकारी पुपरी, अनुमंडल पदाधिकारी बेलसंड, के साथ सभी अंचलाधिकारी उपस्थित थे.’

आलोक कुमार                             

No comments: