किशनगंज: इस जिले के जिलाधिकारी श्री श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित उनके कार्यालय कक्ष से विडियो कांफ्रेंसिंग द्वारा विभागीय दिशा - निर्देश के आलोक में जिले में आयोजित होने वाली जाति आधारित गणना 2022 से संबंधित बैठक का आयोजन संपन्न हुआ.
वर्चुअल बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि विभागीय दिशा - निर्देश के आलोक में जिले में जाति आधारित गणना 2022 के लिए व्यापक स्तर पर तैयारियां की जानी है. उन्होंने कहा कि नगर निकाय एवं ग्राम पंचायत के सभी वार्डाे को गणना ब्लॉक के रूप में चिन्हित किया जाना है. यदि किसी वार्ड की जनसंख्या 700 से अधिक है तो 700 के बाद की जनसंख्या को उसी वार्ड इकाई के साथ क्रमशः क, ख , ग आदि के रूप में एनेक्सचर के रूप में उसी वार्ड में टैग किया जाना है. साथ ही प्रत्येक गणना ब्लॉक में एक प्रगणक नियुक्त किये जायेंगे तथा प्रत्येक 06 वार्डों पर एक पर्यवेक्षक नियुक्त किया जाना है.
सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को चार्ज अधिकारी एवं सभी अंचलाधिकारी को सहायक चार्ज अधिकारी तथा शहरी क्षेत्र में नगर कार्यपालक पदाधिकारी को नगर चार्ज अधिकारी तथा सिटी मैनेजर को सहायक चार्ज अधिकारी नियुक्त किये गए है. प्रगणक के रूप में जिले के शिक्षक, क़ृषि समन्वयक तथा रोजगार सेवक नियुक्त किये जायेंगे स अनुमंडल स्तर पर गणना पदाधिकारी के रूप में अनुमंडल पदाधिकारी होंगे स उन्होंने निर्देश दिया कि सभी वार्डों की वर्तमान स्थिति का जायजा लेते हुए जाति आधारित गणना 2022 के कार्य करने के लिए कर्मियों को चिन्हित कर लें.
जिलाधिकारी ने वर्चुअल मीटिंग में निर्देश दिया कि सभी प्रखंड और नगर क्षेत्रांतर्गत विभागीय जाति सूची के आधार पर जाति का सत्यापन कर छूटी हुई जाति की सूची तथा एतत् प्रमाण पत्र सभी चार्ज अधिकारी अगले सप्ताह उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे. साथ ही, गणना ब्लॉक चिन्हित कर नक्शा समेत प्रतिवेदन तैयार करेंगे.
मालूम हो कि जाति आधारित जनगणना के लिए जिला में प्रधान गणना पदाधिकारी के रूप में डीएम और अपर गणना पदाधिकारी के रूप में जिला कल्याण पदाधिकारी नामित किए गए हैं.उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त, मनन राम, वरीय उप समाहर्त्ता, रंजीत कुमार,विशेष कार्य पदाधिकारी जिला गोपनीय शाखा,सुबोध कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी कार्यालय कक्ष से तथा जिले के सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचल अधिकारी और सभी नगर कार्यपालक पदाधिकारी वीसी के माध्यम से वर्चुअल मोड में शामिल हुए.
आलोक कुमार
No comments:
Post a Comment