Thursday 28 July 2022

प्रतिवाद सभा शरीफ कॉलोनी बारी पथ में


पटना: आज बुधवार को 6 बजे संध्या से मंहगाई,महिला उत्पीड़न और बढते हुये अपराध पर लगाम लगाने के लिए एपवा के बैनर तले एक प्रतिवाद सभा शरीफ कॉलोनी बारी पथ में एपवा की नगर सचिव कामरेड अनिता जी की अध्यक्षता में हुई.

इस प्रतिवाद सभा में एपवा  की राज्य सचिव कामरेड शशि यादव एफ़ के गालिब खान सीपीआईएमएल के नेता कॉमरेड पुनीत इंसाफ़ मंच से कामरेड अफ़शां आइसा से कामरेड दिव्यम, विशाल आदित्य ने अपनी बातों  को पुरजोर तरीके से रखा इस अवसर पर मुशताक़ राहत,अंजुम, सोनी, शाहिना,घरेलू कामगार यूनियन की नेत्री रेखा जी, आरवाईए नेता कॉमरेड विनय जी, जहांगीर भाई, जैनुल भाई और कई अन्य साथी उपस्थित रहे. वक्ताओं ने कुछ मांगे रखी. 1) रसोई गैस का दाम ₹500 किया जाए.2) खाद और पेट्रोल के दामों पर रोक लगाया जाएस 


3) महिला उत्पीड़न पर रोक लगाई जाए और महिलाओं को हर क्षेत्र में अधिकार मिलना चाहिए. संपत्ति में भी  बेटियों को सहूलियत के साथ अधिकार मिलना चाहिए.4) अपराध पर रोक लगानी चाहिए और भी मांगों के साथ यह कार्यक्रम संपन्न हुआ.


आलोक कुमार

No comments: