* बगहा-01 प्रखंड अंतर्गत मझौआ पंचायत के परसौनी में लगाया गया ग्रामीण विकास शिविर, सैकड़ों लोग हुए लाभान्वित
*आमजनों की समस्याओं से जिलाधिकारी हुए अवगत, नियमानुकूल तरीके से अविलंब समस्याओं को निष्पादित कराने का निर्देश
* सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ प्रत्येक लाभुकों को समयबद्ध तरीके से आसानी से दिलाने के लिए किया जा रहा है मिशन मोड में कार्य
* ग्रामीण विकास शिविर के माध्यम से ग्रामीणों के विभिन्न मामलों का हुआ निष्पादन*
बेतिया: सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ प्रत्येक लाभुकों को समयबद्ध तरीके से आसानी से दिलाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा तीव्र गति से कार्य किया जा रहा है. इसके अंतर्गत आमजनों की समस्याओं का निराकरण करने के लिए उनके घरों के समीप शिविर लगाया जा रहा है. इसी क्रम में आज बगहा-01 प्रखंड अंतर्गत मझौआ पंचायत के राधेश्याम उच्च माध्यमिक प्लस टू विद्यालय, परसौनी में ग्राम विकास शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर के माध्यम से इंगलिशिया, सलहा एवं मझौवा पंचायत के सैकड़ों निवासियों को लाभ पहुँचाया गया. ग्राम विकास शिविर का विधिवत उद्घाटन जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया.सरकार एवं जिला प्रशासन का उद्देश्य है कि “आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम“ के तहत सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में स्थानीय जनता को सरकार की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया जाय, स्थानीय स्तर पर प्रशासन की सभी इकाइयों के माध्यम से सरकारी सेवाओं का लाभ पहुंचाया जाए और जन शिकायतों को दूर किया जाए.
जिलाधिकारी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना, सामाजिक सुरक्षा, राजस्व विभाग, आपूर्ति विभाग, पशुपालन विभाग, विद्युत विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग आदि विभागों द्वारा लगाए गए शिविरों का मुआयना किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों, कर्मियों एवं लाभुकों से विभिन्न योजनाओं आदि की जानकारी ली गयी.
ग्रामीण विकास शिविर में आरटीपीएस के 14, सामाजिक सुरक्षा के 19, बाल विकास परियोजना के 17, राजस्व के 28, आपूर्ति विभाग के 10, राशन कार्ड के 304, कृषि विभाग के 22, मनरेगा के 22, आवास के 628, एलएसबीए के 15, निर्वाचन के 1, पंचायत राज के 03, जन्म प्रमाण पत्र के 34, मृत्यु प्रमाण पत्र के 02, श्रम के 01, थाना स्तर के 03, पेंशन के 275 आदि के मामलों से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए। इनमें से 75 मामलों का ऑन-द-स्पॉट निष्पादन किया गया.
इसी क्रम में जिलाधिकारी द्वारा विभिन्न समस्याओं को लेकर पहुँचे ग्रामीणों गुलाबी खातुन, रीना देवी, अमेरिका राम, गणेश कुशवाहा, उपेन्द्र कुशवाहा, सोहन राम, पाखी सिंह, दीपू कुमार, उमा देवी, खुर्शीद आलम आदि को जिलाधिकारी ने सुना और समस्याओं का निष्पादन कराया तथा कुछ मामलों का निष्पादन नियमानुकूल तरीके से अविलंब कराने का निर्देश अधिकारियों को दिया.
इस अवसर पर एसडीएम, बगहा, श्री दीपक मिश्रा, अपर समाहर्ता, श्री अनिल राय, भूमि सुधार उप समाहर्त्ता, श्री मो0 इमरान सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे.
आलोक कुमार
No comments:
Post a Comment