Tuesday, 19 January 2016

सत्ता पर काबिज होने के बाद सबक

पटना। बिहार बंद 27 जुलाई 2015 को राजद ने कॉल किया। कोतवाली थाने में लालू प्रसाद यादव,तेजप्रताप यादव,तेजस्वी प्रसाद यादव सहित 262 लोगों पर एफआईआर दर्ज किया गया। इसके अलावे सूबे में 700 से अधिक लोग गिरफ्तार किये गये। पटना उच्च न्यायालय के आदेशानुसार एसएसपी विकास वैभव ने सख्त कदम उठाया।

सत्ता परिवर्तन के बाद बिहार सरकार ने राजद द्वारा आयोजित बिहार बंद के दौरान लालू प्रसाद यादव, तेजप्रताप यादव, तेजस्वी प्रसाद यादव सहित 262 कार्यकर्ताओं पर से केस उठा लिया है। अन्य बंद में शामिल लोगों पर केस बरकरार है। बिहार सरकार द्वारा केस उठाने पर माननीय पटना उच्च न्यायालय सख्त रूख अख्त्यिार कर लिया है। बताते चले कि सत्ता परिवर्तन के बाद तत्कालीन एसएसपी विकास वैभव को पटना से हटा दिया गया।

आलोक कुमार
मखदुमपुर बगीचा,दीघा घाट,पटना।

No comments: