Monday 4 July 2022

जिलाधिकारी द्वारा मृतक की आश्रित पत्नी को दिया गया चार लाख रूपये का चेक

 

बेतिया. वज्रपात से हुई मृत्यु पर आश्रित को दिया गया अनुग्रह अनुदान का लाभ.जिलाधिकारी द्वारा मृतक की आश्रित पत्नी को दिया गया चार लाख रूपये का चेक.लोटन गदी, पिता-स्व0 पर्वत गदी, साकिन-उतरी पटजिरवा, अंचल-बैरिया की मृत्यु 01 जुलाई 2022 को वज्रपात से हो गयी थी. जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार द्वारा उक्त मृतक की आश्रित पत्नी हसन तारा खातुन को अनुग्रह अनुदान के तहत आज चार लाख रुपये की राशि प्रदान की गयी.

जिलाधिकारी ने मृतक की आश्रित पत्नी तथा अन्य परिवारजनों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की तथा कहा कि आपदा की घड़ी में सरकार एवं जिला प्रशासन प्रभावित परिवारों के साथ है. वज्रपात से मृत्यु होने के उपरांत अनुग्रह अनुदान के तहत चार लाख रुपये की राशि दी जा रही है.सभी रुपये आपके हैं, इसका सदुपयोग कीजिए तथा अच्छे से जीविकोपार्जन कीजिए.

जिला आपदा प्रभारी पदाधिकारी-सह-अपर समाहर्ता, श्री अनिल राय द्वारा बताया गया कि इसके पूर्व नौतन प्रखंड अंतर्गत मंगलपुर गुदरिया वार्ड नंबर-02 के नारायण महतो, नौतन खाप टोला के सुबोध कुमार तथा मझौलिया रतनमाला की  रूखी देवी की मृत्यु के उपरांत चार-चार लाख रूपये का अनुग्रह अनुदान प्रदान किया गया है.

जिला प्रशासन द्वारा जिले वासियों से अपील की गयी है कि अत्यधिक वर्षापात एवं वज्रपात की स्थिति में पूरी सतर्कता बरतें. वज्रपात से बचाव के लिये आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किये गये सुझावों का अनुपालन करें तथा वज्रपात के दौरान घरों में रहें और सुरक्षित रहें.

आलोक कुमार

No comments: