Thursday 28 July 2022

जिलाधिकारी द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया

* जिलाधिकारी द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया बिजली महोत्सव का विधिवत उद्घाटन

* स्मार्ट प्रीपेड मीटर को एडॉप्ट करें कंज्यूमर

* किसानों को डेडिकेटेड एग्रीकल्चर फीडर के माध्यम से सुबह 05.00 बजे से रात्रि 09.00 बजे तक होगा विद्युत आपूर्ति


बेतिया:  आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर भारत की आजादी के 75 साल का जश्न मनाने के लिए पावर ग्रिड, नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड एवं जिला प्रशासन के सहयोग से आज बिजली महोत्सव का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में केन्द्र एवं राज्य सरकार के विभिन्न योजनाओं की चर्चा की गयी. जिसमें ग्रामीण विद्युतीकरण, दीन-दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना, इंटीग्रेटेड पावर डेवलपमेंट स्कीम, कुसुम योजना एवं हर घर बिजली योजना एवं राज्य योजना अंतर्गत जर्जर पुराने तारों को बदलने के सफल क्रियान्वयन पर चर्चा की गयी.


पश्चिम चंपारण जिले के जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार द्वारा उक्त कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया. इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार, एसडीएम, बेतिया, श्री विनोद कुमार, विद्युत अधीक्षण, अभियंता, मोतिहारी, श्री गौतम गोविन्दा, कार्यपालक अभियंता, विद्युत, बेतिया, श्री मनीष शाक्य आदि उपस्थित रहे .

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि भारत की आजादी के 75वें साल में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. इसी परिप्रेक्ष्य में बिजली महोत्सव का आयोजन किया गया है. बिजली के क्षेत्र में ट्रांसफॉर्मेशन हुआ है. पूरे बिहार में बिजली सुचारू रूप से पहुंच रही है. हर घर बिजली के तहत सारे घर आज रौशन हैं. सुदूरवर्ती क्षेत्रों में जहां बिजली पोल नहीं अधिष्ठापित कराये जा रहे सके हैं, वहां सौर ऊर्जा के माध्यम से बिजली पहुंचाई जा रही है. जिलाधिकारी ने कहा कि निर्बाध विद्युत आपूर्ति से जीवनशैली में परिवर्तन आया है. घरों में उपयोग किये जाने वाले उपस्कर जो विद्युत से संचालित होते हैं, इसके प्रयोग से लोगों को बहुत ही फायदा हुआ है.


उन्होंने कहा कि हर घर बिजली पहुंचाने के संकल्प को विद्युत विभाग द्वारा बखूबी निभाया गया है. उन्होंने कहा कि डेडिकेटेड एग्रीकल्चर फीडर के माध्यम से सिंचाई हेतु बिजली (सुबह 05.00 बजे से रात्रि 09.00 बजे तक) दी जानी है. इससे जिले के सभी किसानों को आच्छादित किया जाए. इस फीडर से किसानों को विद्युत आपूर्ति में निरंतरता बनाये रखने के लिए हर संभव प्रयास किया जाय.

जिलाधिकारी ने कहा कि विद्युत उपभोक्ताओं को बेहतर एवं त्वरित सेवा देने के लिए सुविधा एप के माध्यम से विद्युत कंपनी के द्वारा संबंध प्राप्त करने तथा विद्युत संबंधी आम समस्याओं यथा बिल सुधार, लोड बढ़ाने या घटाने आदि के समाधान की व्यवस्था की गयी है, जिसके द्वारा घर बैठे कोई व्यक्ति आवेदन दे सकता है. पोर्टल के माध्यम से एचटी विद्युत संबंध के लिये भी आवेदन का प्रावधान किया गया है.

उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं की समस्याओं का निदान तत्परतापूर्वक मधुरता के साथ करें. जो उपभोक्ता सुविधा एप नहीं संचालित कर सकते हैं और उनको किसी प्रकार की समस्या है तो, उसको तत्परतापूर्वक सॉल्व करें. साथ ही फॉल्ट को लेकर त्वरित गति से रिपेयर कराना कराते हुए निरंतर विद्युत आपूर्ति करें.


उन्होंने कहा कि मीटर रिडिंग एवं बिजली बिल की समस्या विद्युत कंपनी के लिये एक बड़ी चुनौती बनी हुयी थी, जिससे उपभोक्ताओं को काफी परेशानी उठानी पड़ती थी. इसके समूल निदान के लिए माननीय मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार पूरे बिहार में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने की स्वीकृति दी गयी है. इसके तहत जिले में भी स्मार्ट प्रीपेड मीटर का अधिष्ठापन कराया जा रहा है. उपभोक्ताओं में स्मार्ट प्रीपेड मीटर के संबंध में जो भ्रांतियां है, उनको भी विद्युत कंपनी द्वारा कार्यशाला आयोजित करके लगातार दूर किया जा रहा है.

जिलाधिकारी द्वारा कार्यपालक अभियंता, विद्युत को निर्देश दिया गया कि स्मार्ट प्रीपेड मीटर अधिष्ठापन के लिए आम जनों को अवेयर किया जाय. उन्हें बताया जाय कि यह लेटेस्ट टेक्नॉजी पर आधारित है.इसमें किसी भी स्तर पर गड़बड़ी की संभावना नहीं है. जिलाधिकारी द्वारा जिलेवासियों से अपील की गयी है कि स्मार्ट प्रीपेड मीटर को एडाप्ट करें यह काफी लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से परिपूर्ण है. इससे बिजली उपभोक्ताओं को काफी सहूलियत होगी.

उन्होंने कहा कि बिजली का दुरुपयोग नहीं करके देश की सेवा की जा सकती है. प्रयास करें कि बिजली का दुरुपयोग नहीं होने पाएं, आवश्यकतानुसार बिजली का उपयोग करें. इससे पर्यावरण को क्षति नहीं होगी, बिजली बिल में कमी भी आयेगी.

इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने बिजली के लाभों पर प्रकाश डाला और कुछ वर्षों से बिजली के क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास एवं बिजली संरक्षण के बारे में जागरूक किया. कई लाभार्थियों ने अपने अनुभवों को साझा किया. जिसमें प्रकाश कुमार, गीता देवी, बबली देवी आदि के नाम शामिल हैं. जगदीशपुर के प्रकाश कुमार ने बताया कि मैं नियमित उपभोक्ता हूं. चार मीटर लगा हुआ है मेरे यहां. सिंचाई में बहुत ही मदद मिल रही है बिजली से. सुविधा एप से बिजली कनेक्शन आदि में भी मदद मिल रही है। इसी तरह चुहड़ी, चनपटिया की गीता देवी ने बताया कि पहले बिजली नहीं रहने से जीवन अंधेरे में व्यतीत होता था. बच्चों की पढ़ाई-लिखाई में बहुत परेशानी होती थी. घर-घर बिजली पहुंचाने से बहुत ही लाभ हुआ है. खेतों की सिंचाई भी आसानी से हो जा रही है बोरिंग स्टार्ट करके.मनोरंजन भी हो रहा है और बिजली से अन्य घरेलू मशीनों को भी चलाया जा रहा है. किचन और घर सफाई का कार्य आसान हो गया है. करगहिया की बबली देवी ने कहा कि पहले बहुत दिक्कत होती थी.अब बिजली सुचारू मिलने से बहुत फायदा हुआ है. बिजली से ऑटो भी चार्ज हो जा रहा है, जिससे उसका घर-परिवार चल रहा है.

आलोक कुमार

No comments: