Thursday, 7 July 2022

सीतामढ़ी में शांति समिति की बैठक आयोजित

  सीतामढ़ी. आगामी पर्व बकरीद एवं श्रावणी मेला के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण के लिए जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा एवं पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय की संयुक्त अध्यक्षता में नगर थाना सीतामढ़ी में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई.

इस बैठक में जनप्रतिनिधियों, दोनों संप्रदाय के गणमान्य एवं बुद्धिजीवी लोगों द्वारा सीतामढ़ी शहर के मुख्य सड़क के जाम की समस्या से अवगत कराया गया, सड़क की जर्जर स्थिति को म्यूटरेबल करने की बात की गई,आगामी दोनों पर्व को देखते हुए शराब माफियाओं पर नकेल कसने एवं उन्हें चिन्हित कर गिरफ्तारी करने की मांग की गई, शहर में बिजली की समस्या को लेकर चर्चा की गई.

 शहर में जल जमाव को लेकर सभी वार्डों में नालों की सफाई की जाए इसको लेकर मांग की गई. सीतामढ़ी शहर स्थित सभी सीसीटीवी कैमरे को दुरुस्त किया जाए साथ ही सभी स्ट्रीट लाइटों को ठीक किया जाए एवं मंदिरों के ऊपर से बिजली के अवैध तारों को हटाया जाए.


आगामी पर्व को देखते हुए सभी मुख्य चौक चौराहों पर महिलाओं की सुरक्षा को देखते हुए महिला कांस्टेबल की प्रतिनियुक्ति के साथ उन सभी शिवालयों एवं भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर भी महिला कांस्टेबल की प्रतिनियुक्ति की जाए. बरियारपुर एन एच् 77 पर बकरीद के दिन  ईदगाह के पास दोनों तरफ सड़क किनारे मेला को लेकर सड़क पर विशेष पुलिस बल के साथ ट्रैफिक की व्यवस्था की जाए. साथ ही नगर निगम क्षेत्रों में कचरा निष्पादन की व्यवस्था की जाए.

 शहर के चारों तरफ बने रिंग बांध को मोट्रिब्यूल किया जाए ताकि जाम की समस्या से निजात पाया जा सके. जिस पर जिला पदाधिकारी द्वारा सभी समस्याओं को संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि त्वरित कार्रवाई कर निष्पादन करना सुनिश्चित करें.उन्होंने नगर आयुक्त को निर्देश दिया गया कि नगर में अभियान चलाकर साफ-सफाई करना सुनिश्चित करें.

 आगामी पर्व को देखते हुए शहर स्थित सभी सीसीटीवी कैमरे को जल्द से जल्द ठीक कराया जाए. शहर के चारो तरफ बने रिंग बांध को मोटरेबल किया जाए. शहर की मुख्य सड़क मे बने गड्ढों को भराया जाए जिससे जाम और दुर्घटना न हो सके. स्ट्रीट लाइट जो नहीं कार्य कर रहे है उनकी मरम्मती अवश्य हो.  


उन्होंने ने अपील किया की पर्व के दौरान किन्ही के द्वारा ऐसा कोई कार्य न किया जाए जिससे सामाजिक सौहार्द बिगड़े या किसी को समस्या हो. ऐसे करने वाले व्यक्ति चिन्हित किये जाएंगे तथा उन पर कार्यवाही भी की जाएगी. आम जनता प्रशासन की आँख कान होती है.कहीं किसी प्रकार के किसी घटना की सूचना मिले तो तुरंत हमें सूचित करें. अफवाहों से दूर रहें तथा किसी प्रकार की सूचना मिले तो हमें बताएं ताकि संबंधित व्यक्ति पर तुरंत कार्रवाई की जा सके. सीसीटीवी कैमरे व सोशल मीडिया पर प्रशासन नजर रखेगी. भ्रम फैलाने वाले बख्शे नहीं जाएंगे.समाज के लोगों का दायित्व है कि युवाओं को सही गाइड करें व भ्रम से दूर रहने की नसीहत दें.

 वहीं, पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने कहा कि जिले के सभी थानों में शांति समिति की बैठक की जा चुकी है.इसको लेकर कल पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक भी की गई तथा कई निर्देश भी दिए गए है.आगामी त्यौहार को लेकर सभी थानो को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए है.  शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में मोटरसाइकिल गस्ती कर उपद्रवियों पर विशेष नजर रखी जाएगी.सभी संवेदनशील स्थानों पर विशेष पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जाएगी.शहर के विभिन्न स्थानों पर पुलिस की प्रतिनियुक्ति की जाएगी.

सोशल मीडिया पर विशेष नजर रखी जाएगी. अफवाह फैलाने वाले तथा भ्रामक खबरें फैलाने वालों पर नजर रखते हुए क्विक रिस्पॉन्स टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई की जाएगी. बैठक के अंत में सभी जनप्रतिनिधि, समाजसेवी एवं बुद्धिजीवियों के द्वारा आगामी पर्व त्योहार को शांति एवं सौहार्दपूर्ण मनाने को लेकर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया.

 उक्त बैठक मे अनुमंडल पदाधिकारी सदर राकेश कुमार, नगर आयुक्त मुमुक्षु चौधरी, ओएसडी प्रशांत कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर देवेंद्र प्रसाद सिंह, नगर थानाध्यक्ष राकेश कुमार, डुमरा थानाध्यक्ष जन्मेजय राय, पुनौरा थाना प्रभारी मो. इम्तियाज खान। शफीक खान, किरण गुप्ता, दीपक मास्करा, मनोज कुमार, अंजरुल हक़ तौहीर, आफताब अंजुम बिहारी, सुजीत कुमार सिंह, विशाल कुमार, अभिशेक पिंटू, पप्पू कुमार, अमित सहाय सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.

आलोक कुमार

No comments: