मोतिहारी: ज़िला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी श्री शीर्षत कपिल अशोक की अध्यक्षता में ज़िले में निर्वाचन से सम्बंधित चल रहे सभी कार्यों की समीक्षात्मक बैठक की गयी.बैठक में वर्तमान में चल रहे निर्वाचको के आधार संग्रहण अभियान एवं निर्वाचक सूची की पुनरीक्षण से सम्बंधित पूर्व गतिविधियों के कार्यों की समीक्षा की गयी.
समीक्षा के क्रम में सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि आयोग के निर्देश के आलोक में ज़िले के सभी निर्वाचको का आधार डेटा संग्रहित कर निर्वाचक सूची में निर्वाचको के डेटा के साथ लिंक किया जाना है.
उन्हें निर्देशित किया गया कि वे नियमित रूप से बी.एल.ओ के कार्यों की समीक्षा करें तथा निर्वाचकों का आधार संग्रहण कार्य में प्रगति लाएँ.सभी बी.एल.ओ घर घर जाकर गरुड़ ऐप के माध्यम से सभी निर्वाचको का आधार संकलित करेंगे. यह कार्य हर हाल में निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत पूर्ण कर ली जानी है. निर्वाचक स्वयं भी चाहे तो भारत निर्वाचन आयोग के वोटर हेल्पलाइन मोबाइल एप तथा वोटर पोर्टल या एन.वी.एस.पी. लिंक पर जाकर अपने निर्वाचक डेटा को अपने आधार से लिंक कर सकते हैं इस सम्बंध में व्यापक जागरूकता अभियान चलने का निर्देश उप निर्वाचन पदाधिकारी को दिया गया ताकि सभी निर्वाचक स्वयं अपने मोबाइल के माध्यम से निर्वाचक सूची में अपने डेटा के साथ अपना आधार लिंक कर सकें.निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों के साथ ज़िले के राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ भी बैठक की गयी.
बैठक में जदयू की ज़िला अध्यक्षा श्रीमती मँजू देवी, राजद के प्रतिनिधि श्री चंदेश्वर प्रसाद यादव, भाकपा के ज़िला सचिव श्री विजय शंकर सिंह, माकपा के जिला सचिव श्री सुधीर प्रसाद सिंह, बसपा के प्रतिनिधि श्री ओम् प्रकाश राम एवं लोजपा के श्री धरनीधर मिश्र उपस्थित थे.
सभी राजनैतिक दलों को परिवर्तित प्रपत्रों, वर्तमान में चल रहे निर्वाचको के आधार संग्रहण अभियान तथा पुनरीक्षण कार्यक्रम के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया तथा उनसे अनुरोध किया गया की वे सभी मतदान केंद्रों पर अपना बी.एल.ए शीघ्र नियुक्त करें तथा आयोग के उपरोक्त कार्यक्रम में अपना प्रभावी सहयोग प्रदान करें.
आलोक कुमार
No comments:
Post a Comment