*निर्वाचक सूची में आधार को जोड़ने एवं प्रमाणीकरण के लिए सभी मतदान केन्द्रों पर होगा विशेष कैम्प का आयोजन, 04, 18 एवं 25 सितंबर, 09 एवं 23 अक्टूबर, 06 एवं 20 नवंबर तथा 04 एवं 11 दिसंबर को आयोजित होगा विशेष कैम्प...
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक में आधार संख्या उपलब्ध कराने के लिए निर्वाचकों द्वारा प्रपत्र 6 ख का प्रयोग किया जायेगा. उक्त प्रपत्र ऑनलाइन, ईआरओ-नेट, वोटर्स पोर्टल, गरूड़ा एप, एनभीएसपी तथा भीएचपी एप में एवं बीएलओ के पास उपलब्ध रहेगा.
स्व प्रमाणीकरण द्वारा निर्वाचक प्रपत्र 6 ख को एनभीएसपी अथवा वोटर हेल्पलाईन एप पर जाकर भरेंगे तथा अपने आधार संख्या से जुड़े मोबाईल संख्या पर ओटीपी प्राप्त कर प्रमाणीकरण करेंगे.
स्व प्रमाणीकरण के बिना यदि निर्वाचक स्वयं प्रमाणीकरण नहीं करना चाहते हैं या नहीं हो पाता हैं, वैसी स्थिति में निर्वाचक द्वारा ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म 6 ख भरकर वांछित दस्तावेज प्रमाण के रूप में संलग्न किया जायेगा.
ऑफलाइन रूप से प्रपत्र 6 ख को भरने के लिए निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी द्वारा बीएलओ को घर-घर जाकर आधार संख्या के संग्रहण के लिए प्रपत्र 6 ख प्राप्त करने के लिए नियुक्त किया जायेगा. ऑफलाइन प्राप्त प्रपत्र 6 ख प्राप्ति के सात दिनों के अंदर बीएलओ द्वारा गरूड़ा एप के माध्यम से या ईआरओ द्वारा ईरोनेट के माध्यम से डिजिटाइज किया जायेगा.
सभी बीएलओ विशेष अभियान दिवस पर निर्वाचकों को स्वैच्छिक रूप से अपने आधार से संबंधित जानकारी प्रपत्र 6 ख में उपलब्ध कराने के लिए प्रेरित करेंगे. अभियान अवधि के दौरान निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी द्वारा ई-सेवा केन्द्रों, मतदाता सहायता केन्द्रों तथा सिटीजन सर्विस सेन्टर के माध्यम से भी आधार संग्रहण किया जायेगा.
उप निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि निर्वाचन विभाग, बिहार द्वारा आधार को जोड़ने एवं प्रमाणीकरण के लिए स्वैच्छिक आधार पर निर्वाचकों से आधार डाटा संग्रहण के निमित एक कार्यक्रम तैयार किया गया है. इसके तहत दिनांक-01.08.2022 से 31.12.2022 तक जागरूकता कार्यक्रमों को संचालित करना है. सभी मतदान केन्द्रों पर दिनांक-04.09.2022, 18.09.2022, 25.09.2022, 09.10.2022, 23.10.2022, 06.11.2022, 20.11.2022, 04.12.2022 तथा 11.12.2022 को विशेष कैम्प का आयोजन कर आधार को जोड़ने एवं प्रमाणीकरण का कार्य किया जायेगा.
उन्होंने बताया कि दिनांक-01.01.2023 से 31.01.2023 तक घर-घर जाकर आधार संग्रहण करने की तिथि निर्धारित की गयी है. साथ ही सभी मतदाताओं से आधार संग्रहण करने की अंतिम तिथि दिनांक-31.03.2023 निर्धारित की गयी है.
जिला निर्वाचन पदाधिकारी, श्री कुंदन कुमार द्वारा निर्देश दिया गया है कि आधार संग्रहण के कार्यों की प्रगति के लिए प्रत्येक शुक्रवार को एक साप्ताहिक प्रतिवेदन निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के स्तर से उपलब्ध कराया जायेगा, जिसके आधार पर मतदान केन्द्र स्तर तथा विधानसभा स्तर पर किये गये कार्यों की समीक्षा की जाएगी. प्रपत्रों की आपूर्ति सभी निर्वाचकों को निःशुल्क दी जानी है. उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रपत्र 6 ख आवश्यकतानुसार सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को उपलब्ध कराएं. सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी किसी पर्यवेक्षीय पदाधिकारी को प्राधिकृत कर जिला निर्वाचन कार्यालय से प्रपत्र 6 ख प्राप्त कर सभी बीएलओ/नामित पदाधिकारी को समय उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे.यह भी सुनिश्चित करेंगे कि किसी भी मतदान केन्द्र पर प्रपत्र की कमी नहीं हो.
आलोक कुमार
No comments:
Post a Comment