Tuesday, 30 August 2022

इस संसार से अलविदा कह देने वाले रोहित ने नेत्रदान किया

                               * इस संसार से अलविदा कह देने वाले रोहित ने नेत्रदान किया


पटना: पटना नगर निगम के पाटलिपुत्र अंचल में पड़ता है वार्ड नम्बर-01.इस वार्ड में है दीघा घाट पाटीपुल है.पाटीपुल में रहते हैं पुरुषोत्तम. वे 2017 में वार्ड नम्बर-01 से चुनाव लड़े थे.काफी कम मतों से पराजित हो गये.इस समय दीघा विधानसभा अंतर्गत बीजेपी के दीघा मंडल के महामंत्री हैं.रविवार को पुरुषोत्तम जी को सदमा लगा,उनके छोटे भाई रोहित का निधन हो गया.

बताया जाता है कि अग्रज पुरुषोत्तम और अनुज रोहित के बीच याराना संबंध था.इस बीच पुरुषोत्तम का छोटे भाई रोहित बीमार पड़ गया.चिकित्सकों ने कहा कि रोहित किडनी रोग से पीड़ित हैं.उसे किडनी ट्रांसप्लांट करने की आवश्यकता है. बता दें कि अंतिम चरण का गुर्दा रोग, एक ऐसी स्थिति है जहां गुर्दे अपरिवर्तनीय रूप से खराब हो जाते हैं और अपनी सामान्य क्षमता की अपेक्षा सिर्फ 10 से 15 प्रतिशत कार्यक्षमता से कार्य कर पाते हैं.अंतिम चरण में मरीज को जिंदा रखने के लिए रीनल रिप्लेसमेंट थेरेपी (डायलिसिस या किडनी ट्रांसप्लांट) की आवश्यकता होती है.


इसके आलोक में बड़े भाई पुरुषोत्तम ने किडनी रोग से पीड़ित छोटे भाई रोहित को किडनीदान कर दिया.दो साल के बाद रविवार को बड़े भाई का छोटे भाई रोहित का निधन हो गया. छोटे भाई रोहित के निधन के पश्चात बड़े भाई पुरुषोत्तम जी ने अपने भाई का नेत्रदान कर एक सकारात्मक पहल कर दिया है.अब कोई शख्स रोहित की आंख से देख पाएगा. जीते जी रक्तदान और  मरणोपरांत नेत्रदान /देहदान का संकल्प पूरा करवाने वाले पुरुषोत्तम को लोग धन्यवाद दे रहे हैं और उनके राह पर चलने पर बल दे रहे हैं.

महामंत्री पुरुषोत्तम जी के छोटे भाई के अंतिम संस्कार में


दीघा विधानसभा के विधायक संजीव चौरसिया दीघा घाट पर सम्मिलित हुए.इनके अलावे अरविंद कुमार वर्मा, अचल कुमार सिन्हा,धर्मेंद्र यादव, मनोज यादव, एवीएन भाजपा परिवार से बहुत सारे कार्यकर्ता गण मोबाइल से ही पुरुषोत्तम जी के साथ हमदर्दी जता रहे थे.इस तरह संसद श्री रविशंकर प्रसाद ने पुरुषोत्तम जी से बात किया और हर सुख दुख में साथ देने का वादा किया.


आलोक कुमार


No comments: