Thursday 10 November 2022

मांग पत्र में रसोइयों को सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिया जाए

 

मोतिहारी. बिहार राज्य आशा कार्यकर्ता संघ गोप गुट/ऐक्टू की पूर्वी चंपारण की जिला स्तरीय बैठक मोतिहारी में आयोजित की गई. जिसमें 12 पीएचसी की नेता आई थी.जिसमें महासंघ के राज्य सम्मेलन जो 18 से 20 नवम्बर को मोतिहारी में आयोजित है उसकी तैयारी पर बात हुई.साथ ही दिल्ली में 21 नवम्बर को हो रही  स्कीम वर्कर्स की रैली में भाग लेने की योजना बनी.सदस्यता व संघ को मजबूती के लिए योजना बनी हैं.

आन्दर में रसोइया संघ का हुआ बैठक


आन्दर बीआरसी के प्रांगण में रसोइया संघ का बैठक किया गया. बैठक की अध्यक्षता रसोइया संघ के जिलाध्यक्ष सुदर्शन यादव ने की.अपने पांच सूत्री मांगों को लेकर बैठक में बातचीत किया गया. वही बैठक के बाद रसोइयों ने अपने मांग पत्र को हमें  सौंपा.

 मांग पत्र में रसोइयों को सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिया जाए,दस माह के जगह 12 माह का वेतन दिया जाए, न्यूनतम वेतन दिया जाए,रसोइया कार्य को निजीकरण पर रोक लगाया जाए, बकाया वेतन अविलम्ब भुगतान किया जाए.


वही बैठक को संबोधित करते हुए भाकपा-माले प्रखण्ड सचिव का.युगल किशोर ठाकुर ने कहा रसोइयों के सवाल पर एक मात्र भाकपा-माले ही पार्टी है जो आपके लिए आवाज उठाती है. हम लोगों ही आप लोग के मदद के लिए हर समय खड़ा रहते है जररूत है आप एकजुट होकर होकर अपनी लड़ाई लड़े हम आपके साथ खड़ा रहेंगे.

वही मांग पत्र लेते हुए हमने कहा रसोइयों के मांग हम हमेशा सड़क से सदन तक आवाज उठाया है हमने आपके कुछ मांगों को दिलाने का काम किया है आपके मांगों को हम अगले सदन में मजबूती से उठाने का कार्य करेंगे.

हम सरकार से आपके मांगों को दिलाने का हर संभव प्रयास करेंगे और दिलाएंगे.

मौके पर पूर्व जिला पार्षद योगेन्द्र यादव,बीडीसी मुन्ना साह, विनोद यादव,रामनाथ खरवार,जयराम यादव,रतन साह, उर्मिला देवी,सुगि देवी ,सुगान्ति देवी आदि मौजूद थे.


आलोक कुमार


No comments: