
गंगा नदी पर दो ‘पाया’ पर तीन स्पैन चढ़ाना बाकीः इस
परियोजना के तहत गंगा नदीं पर दो ‘पाया’ पर तीन स्पैन चढ़ाना है। एक स्पैन निर्माण करने में तीन माह से
ऊपर का ही समय लगता है। अगर दो ‘पाया’
पर
तीन स्पैन चढ़ा दिया जाएगा,
तब
पटना और हाजीपरु साइड का संगम हो जाएगा। पटना और हाजीपुर की ओर से कार्य चल रहा
है। इस बीच पटना की ओर से एक से नौ स्पैन तक ढलाई का कार्य पूरा कर लिया गया है।
इसी तरह हाजीपुर की ओर से भी ढलाई कार्य कर लिया गया है। यह कार्य सड़क निर्माण में
गति प्रदान कर रहा है। वहीं रेलवे ट्रैक भी बिछाया जा रहा है।

क्या है मसला? पूर्व मध्य रेलवे
के अधिकारियों ने परियोजना निर्माण के लिए दीघा
चौहट्टा मुहल्ला की भी जमीन अधिग्रहण किया गया है। जमीन अधिग्रहण करने के
बाद भू मालिकों को मुआवजा और सरकारी नौकरी नहीं दी गयी है। फिर भी जमीन अधिग्रहण
कर लिया गया है। अधिग्रहित जमीन पर तीन ‘पाया’ बनाया जा रहा है। इसी ‘पाया’ पर स्पैन चढ़ाना है। अंतिम चरण में व्यवधान आ जाने से इंजीनियरों के होश उड़ गया है।

अब इसमें नये सिरे से मजबूती से छड़िया
बांधा जा रहाः फिलवक्त जमीन के नीचे सरसराकर चले जाने के बाद मजबूती से
छड़िया बांधा जा रहा है। इसके बाद ढलाई कार्य होगा। द्वितीय ‘पाया’जमीन के नीचे नहीं
जाने पर इसके ऊपर बोझ डाला गया है। इतना करने के बाद भी जमीन के नीचे जा ही नहीं
रहा है। अभी तक इंजीनियर दोनों ‘पाये’
को
लेकर बेचैन थे। अब उनके सामने तीसरे ‘पाया’ को जमीन के नीचे भेजना है। यहां पर भारी मिट्टी काटने वाली
मशीन से मिट्टी की कटाई जारी है। इतना करने के बाद भी ‘पाया’ जमीन के अंदर जाने
को तैयार नहीं है।
आलोक कुमार
No comments:
Post a Comment