Monday 14 November 2022

बाल शोषण एवं बाल विवाह विषय पर लोगो को जागरूक करने की आवश्यकता

 

गया. महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा पीपुल फर्स्ट के सहयोग से संचालित बच्चो के सहायता के लिए कार्यरत चाइल्डलाइन गया द्वारा भारत के प्रथम प्रधानमंत्री स्व० पंडित जवाहरलाल नेहरू जी के जन्मदिन बाल दिवस के दिन  14 नवंबर से चाइल्डलाइन से दोस्ती सप्ताह कार्यक्रम का शुरुआत हुआ, जो 20 नवंबर तक चलाई जाएगी.

        इस कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पदाधिकारी गया श्री डॉक्टर त्यागराजन एस०एम० द्वारा केक काट कर किया गया. इस दौरान चाइल्ड लाइन के कार्याे के बारे में ज़िला पदाधिकारी को बताया गया, बच्चो के अधिकार , तस्करी, बाल शोषण एवं बाल विवाह विषय पर लोगो को जागरूक करने की आवश्यकता है.             

जिला पदाधिकारी ने चाइल्ड लाइन के कार्यों से खुश हुए एवं उसकी प्रशंसा की. इसके उपरांत चाइल्डलाइन के समन्वयक श्रीमती अपराजिता आजाद के द्वारा जिला पदाधिकारी , वरीय पुलिस अधीक्षक श्रीमती हरप्रीत कौर, पुलिस महानिरिक्षक श्री ड त् नायक एवं सायबर सेल प्रभारी पदाधिकारी श्री संजय कुमार को दोस्ती बंधन बांधा.

           जिला पदाधिकारी ने आज बाल दिवस के अवसर पर जिले के तमाम बच्चों को शुभकामनाएं एवं बधाई दिया.

           चाइल्ड लाइन के समन्वयक अपराजिता आज़ाद,परामर्शी अभय रंजन ,टीम मेंबर पारस नाथ ,निशा कुमारी,मनोज कुमार,अवध किशोर, मो आलमगीर, अनुराग कुमार एवं वालंटियर अनुज कुमार उपस्थित थे.


आलोक कुमार

No comments: