Friday, 9 December 2022

गणना कार्य के तहत 7 जनवरी से 22 जनवरी तक

 

नालंदा.बिहार जाति आधारित गणना 2022 को लेकर जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर ने आज सभी संबंधित पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की.इस गणना कार्य के तहत 7 जनवरी से 22 जनवरी की अवधि में सभी गणना चार्ज में मकान सूचीकरण का कार्य किया जाएगा.यह कार्य प्रगणकों द्वारा पर्यवेक्षकों के पर्यवेक्षण में किया जाएगा.फील्डस्तर पर कार्य प्रारंभ होने से पूर्व सभी संलग्न पदाधिकारियों एवं कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा.

     16 दिसंबर को जिला स्तरीय पदाधिकारियों को मास्टर ट्रेनर द्वारा आवश्यक प्रशिक्षण दिया जाएगा. 19 दिसंबर से 23 दिसंबर की अवधि में सभी चार्ज अधिकारी, फील्ड मास्टर ट्रेनर एवं तकनीकी सहायकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा. प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत फील्ड मास्टर ट्रेनर द्वारा 24 दिसंबर से प्रखंडों में प्रगणकों एवं पर्यवेक्षकों को आवश्यक प्रशिक्षण दिया जाएगा.

      जाति गणना कार्य  करने के लिए   जिला स्तर पर कार्मिक कोषांग, प्रशिक्षण कोषांग, सामग्री वितरण/वापसी कोषांग, गणना किट प्रबंधन कोषांग, आईटी कोषांग, विधि व्यवस्था कोषांग, वित्त प्रबंधन कोषांग, अनुश्रवण कोषांग तथा प्रिंटिंग/प्रचार प्रसार कोषांग का गठन किया गया है.

      जिलाधिकारी ने गणना कार्य में संलग्न सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों को संबंधित प्रपत्र उपलब्ध कराते हुए हैंड्स ऑन प्रशिक्षण देने का निर्देश दिया.

       सभी चार्ज पदाधिकारियों को गणना कार्य करने के लिए अलग-अलग कोषांगों का गठन कर सूचित करने को कहा गया. नवगठित नगर निकायों में संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी आवश्यक मानव बल की उपलब्धता सुनिश्चित करते हुए कोषांग गठन की कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे.

     बैठक में उप विकास आयुक्त, नगर आयुक्त, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी एवं इस कार्य करने के लिए जिला स्तर पर गठित सभी नौ कोषांग के नोडल पदाधिकारी तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी चार्ज पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी आदि जुड़े थे.

आलोक कुमार


No comments: