Wednesday, 7 December 2022

सम्मानित किया कुमार आकाश को समाज सेवी पप्पू कुमार ने

 

पटना. पटना नगर निगम के वार्ड नम्बर-01में है दीघा चौहट्टा. यहां पर कुमार आकाश का घर है.कुमार आकाश की मां ने घर पर सेकुआ लिट्टी बनायी थी.उसी को लेकर वह साउथ एशियन कराटे चैम्पियनशिप-2022 में भाग लेने श्रीलंका की राजधानी कोलंबो गया था.वहां पर उसने कीर्तिमान स्थापित कर दिया. कुमार आकाश ने 55 किलो वर्ग में पाकिस्तान के कासिफ मोहम्मद को एक तरफा मुकाबले मे 8-0 से हराकर स्वर्ण पदक जीत लिया. 

        पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के एएन कॉलेज, पटना के तृतीय वर्ष के छात्र कुमार आकाश ने कोलंबो में आयोजित साउथ एशियन कराटे चैम्पियनशिप-2022 में 55 किलो वर्ग में पाकिस्तान के कासिफ मोहम्मद को एक तरफा मुकाबले मे 8-0 से हराकर स्वर्ण पदक जीत लिया. इस उपलब्धि पर पूरे पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय और ग्राम दीघा चौहट्टा में खुशी की लहर है.

     इस क्षेत्र के समाज सेवी पप्पू कुमार को जानकारी मिली कि पटना नगर निगम के वार्ड नम्बर-01के दीघा चौहट्टा के रहवासी कुमार आकाश साउथ एशियन कराटे चैम्पियनशिप-2022 जीतकर आ रहे है.अपने साथियों के साथ स्टेशन जाकर स्वागत कर कुर्जी में लेकर आए.यहां पर सम्मानित किया.समाज सेवी पप्पू कुमार ने एशियन कराटे चैम्पियन कुमार आकाश को 51 हजार रूपए का चेक दिया.

     समाज सेवी पप्पू कुमार ने कहा कि बिहार में खेलों की स्थिति भले ही बदहाल है, लेकिन इसके बाद भी कुछ प्रतिभाएं अपनी मेहनत से कामयाब हो रहे हैं.बिहार के इन्हीं खिलाड़ियों में एक और नाम शामिल हो गया है. वह है पाटलीपुत्र विश्वविद्यालय के छात्र कुमार आकाश का.जिसने  श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में संपन्न साउथ एशियन कराटे चैम्पियनशिप 2022 को जीत लिया है.आकाश ने चैम्पियनशिप के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान के काशिफ मोहम्मद को हराकर स्वर्ण पदक जीता है.आकाश की इस उपलब्धि पर पूरे विश्वविद्यालय और गांव में खुशी की लहर है.           

       साउथ एशियन कराटे चैम्पियनशिप का आयोजन साउथ एशियन कराटे फेडरेशन और श्रीलंका कराटे डू फेडरेशन की तरफ से किया गया था. जिसमें साउथ एशिया के कई दिग्गज खिलाड़ियों ने भाग लिया था.


आलोक कुमार










No comments: