*नवनियुक्त कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह का हुआ भव्य स्वागत, ग्रहण किया पदभार
*नवनियुक्त कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के स्वागत में उमड़ी कार्यकर्ताओं की भीड़, डॉ अखिलेश ने ग्रहण किया पदभार
*अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार बिहार आगमन पर डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह के स्वागत समारोह में कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत
पटना. बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष डॉ.अखिलेश प्रसाद सिंह अध्यक्ष बनने के बाद आज पहली बार बिहार आगमन पर भव्य स्वागत समारोह का आयोजन किया गया.
पटना एयरपोर्ट से बापू सभागार के मुख्य स्वागत कार्यक्रम तक पहुंचने में पूरे रास्ते में भव्य स्वागत के साथ नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष के समर्थन में पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा शक्ति प्रदर्शन और रोड शो भी किया गया. नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने बापू सभागार पहुंचने से पूर्व जवाहरलाल नेहरू पथ पर नेहरू पार्क में अवस्थित पंडित जवाहरलाल नेहरू की मूर्ति पर माल्यार्पण करने के बाद, हड़ताली मोड़, हाईकोर्ट मोड़, इनकम टैक्स गोलंबर होते हुए डाकबंगला चौराहे के रास्ते गांधी मैदान स्थित बापू सभागार पहुंचें.इस स्वागत समारोह की अध्यक्षता निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा ने किया.
नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने अपने स्वागत समारोह में कहा कि मेरे जैसा आम राजनीतिक कार्यकर्ता को ऐसा खास पद केवल कांग्रेस पार्टी ही दे सकती है. मैं किसी राजनीतिक परिवार से नहीं आता हूँ बल्कि ऐसे परिवेश से आया हूँ जिसने संघर्ष से रास्ता बनाया. मैं दल को मजबूत करूँगा और कार्यकर्ताओं को सम्मान देने का काम करूंगा.अपने घटक दलों से भी कहता हूं कि कांग्रेस को गठबंधन में पूरी भागीदारी देने का काम करेंगे तभी हम भाजपा को हराने के अपने मकसद में कामयाब हो पाएंगे. भाजपा के खिलाफ उन्होंने एक एक कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर संघर्ष के लिए तैयार होने को कहा.उन्होंने राहुल गांधी के हाथों को मजबूत करने की अपील कार्यकर्ताओं से की.उन्होंने पूर्व अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने पार्टी को बहुत अच्छे से संभाला. उन्होंने संगठन के सभी मंच मोर्चा को मजबूत करने की बात भी की.
लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष मीरा कुमार ने नवनियुक्त अध्यक्ष को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बहुत उम्मीदों को संजोकर किसी को अध्यक्ष पद पार्टी द्वारा दिया जाता है और नवनियुक्त अध्यक्ष उन उम्मीदों पर खरे उतरेंगे। नए अध्यक्ष पार्टी को मजबूती के साथ एक नई ऊर्जा देंगे.
बिहार कांग्रेस के प्रभारी भक्त चरण दास ने अभिनंदन करते हुए कहा कि जिस तरह आज नवनियुक्त अध्यक्ष के स्वागत में पूरी पटना की सड़कें जाम हो गयी उसे देखकर लगता है कि आने वाले दिनों में पार्टी और मजबूत होगी.उन्होंने कहा कि आगामी 28 दिसम्बर को कांग्रेस स्थापना दिवस से बिहार में भारत जोड़ो यात्रा कार्यक्रम की शुरुआत होगी. इसमें मजबूती से कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर अपनी ताकत का प्रदर्शन करना होगा.
निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा ने नवनियुक्त अध्यक्ष को बधाई देते हुए कहा कि दल की मजबूती के लिए केवल अध्यक्ष ही नहीं एक-एक कार्यकर्ता अपनी ताकत लगाएं तभी हमारी पार्टी वापस से मजबूती से उभर के आएगी.
अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के महासचिव व केरल के प्रभारी तारिक अनवर ने कहा कि शीर्ष नेतृत्व ने पूरे भरोसे और जिम्मेदारी के साथ नवनियुक्त अध्यक्ष को नेतृत्व सौंपा है और यह कांटों का ताज है उसको संभालना है. इस पद की गरिमा को निवर्तमान अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा की तरह ही स्थापित रखेंगे.
बिहार कांग्रेस के प्रभारी सचिव अजय कपूर ने नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत करते हुए कहा कि अखिलेश बाबू मजबूत नेता है और उनके अध्यक्ष बनने से बिहार में पार्टी और मजबूत होगी.कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता अजीत शर्मा ने कहा कि पार्टी के मजबूती के लिए नवनियुक्त अध्यक्ष से काफी उम्मीदें हैं.पूर्व राज्यपाल व वरिष्ठ नेता निखिल कुमार ने कहा कि पूरे बिहार के कार्यकर्ताओं ने दिल खोलकर हमारे नवनियुक्त अध्यक्ष का स्वागत किया वो काबिले गौर है.
बापू सभागार में स्वागत समारोह के बाद नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह को निवर्तमान अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में कार्यालय हस्तांतरित करते हुए शुभकामनाएं दी.मंच संचालन का कार्य पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष व विधान पार्षद डॉ समीर कुमार सिंह ने किया.
इस अभिनंदन कार्यक्रम सह पदभार ग्रहण कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार, अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के महासचिव तारिक़ अनवर, बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास, पूर्व राज्यपाल श्री निखिल कुमार, पूर्व अध्यक्ष व विधानपरिषद में कांग्रेस के नेता डॉ मदन मोहन झा, विधायक दल के नेता अजीत शर्मा, प्रभारी सचिव अजय कपूर, बिहार सरकार के मंत्री अफाक आलम, मंत्री मुरारी गौतम, पूर्व अध्यक्ष चंदन बागची, अनिल शर्मा, शकील अहमद, विधान पार्षद प्रेम चन्द्र मिश्र, डॉ. चन्दन यादव, मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़, सांसद डॉ. मो. जावेद, विधायक विजय शंकर दूबे, शकील अहमद खान, राजेश कुमार, आनन्द शंकर सिंह, संजय कुमार तिवारी, छत्रपति यादव, संतोष मिश्र, प्रतिमा कुमारी दास, पूनम पासवान, पूर्व मंत्री कृपानाथ पाठक, अवधेश कुमार सिंह, विश्वमोहन शर्मा, नरेन्द्र कुमार, डॉ. श्रीमती ज्योति, शकील उजामा अंसारी, वीणा शाही, लाल बाबु लाल, जमाल अहमद भल्लु, ब्रजेश पांडेय, ब्रजेश प्रसाद मुनन, प्रवीण सिंह कुशवाहा, बंटी चौधरी, अजय सिंह टुन्नू, धनञ्जय शर्मा, प्रभात सिंह, अजय चौधरी, राज कुमार राजन, आसिफ गफूर, कुमार आशीष, इरशाद हुसैन, अम्बुज किशोर झा, शमीमुल्लाह, सहित पार्टी के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष कौकब कादरी, डॉ. अशोक कुमार, श्याम सुन्दर सिंह धीरज, सभी विधायकगण, कई पूर्व सांसद व विधायक, पूर्व विधान पार्षद, जिला कांग्रेस के अध्यक्ष गण, प्रखंड कांग्रेस के अध्यक्ष गण, मोर्चा संगठन के अध्यक्ष एवं पदाधिकारीगण, प्रदेश कांग्रेस के डेलीगेट सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता शामिल रहें.
आलोक कुमार
No comments:
Post a Comment