Friday 9 December 2022

कुल 9 योजनाओं में 4 योजनाएं पूर्ण हो चुकी


नालंदा.मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी ने अपर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, जिला अभियंता एवं डीक्यूएमएस के साथ जिला परिषद द्वारा क्रियान्वित की जा रही योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक की.  बैठक में लघु सिचाई के कनीय एवं सहायक अभियंता एवं पंचायती राज के सभी तकनीकी सहायक उपस्थित थे.

     दीन दयाल उपाध्याय सशक्तिकरण पुरस्कार मद से क्रियान्वित योजनाओं की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि कुल 9 योजनाओं में 4 योजनाएं पूर्ण हो चुकी है, 4 योजनाएं प्रगति पर हैं तथा 1 योजना पर कार्य प्रारंभ नहीं किया गया है. 2 योजनाओं की प्रगति संतोषजनक नहीं पाई गई तथा 1 योजना में कार्य प्रारंभ नहीं होने के संदर्भ में सहायक अभियंता द्वारा संतोषजनक उत्तर नहीं दिया गया.  साथ ही, बिहारशरीफ में जिला परिषद अध्यक्ष आवास एवं आवासीय कार्यालय निर्माण में अभी भी फिनिशिंग का कार्य पूर्ण नहीं किया गया है.

     इस संदर्भ में कनीय अभियंता मधुराज प्रकाश से शो कॉज़ किया गया तथा कार्य पूर्ण होने तक उनका वेतन भुगतान स्थगित किया गया. जिला परिषद परिसर में मुख्य प्रशासनिक भवन के निर्माण कार्य अभी तक पूर्ण नहीं किए जाने के आलोक में मुख्य अभियंता को संवेदक को किए जाने वाले भुगतान में आवश्यक कटौती का निर्देश दिया गया. जिला पंचायत संसाधन केंद्र के निर्माण में पेंटिंग, लिफ्ट, फिनिशिंग कार्य अपूर्ण पाया गया.  जिला अभियंता को निर्देश दिया गया कि कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल से जांच कराकर अविलंब भुगतान करते हुए दिसम्बर तक निर्माण कार्य पूर्ण करें.

डाक बंगला निर्माण कार्यः-

1. हरनौत एवं परबलपुर डाकबंगला निर्माण कार्य में शौचालय निर्माण एवं शेष अपूर्ण कार्य को दिसंबर तक पूर्ण करने का निर्देश दिया गया.

2. गिरियक डाकबंगला एवं एकंगरसराय प्रखंड अंतर्गत त्यागी भवन एवं डाक बंगला जीर्णोद्धार कार्य पूर्ण कर लिया गया है.

3. हिलसा डाकबंगला के विस्तारीकरण कार्य के लिए प्राक्कलन तैयार कर लिया गया है.  जिला अभियंता को निर्देश दिया गया कि निविदा आमंत्रित कर निर्माण कार्य जल्द से जल्द प्रारंभ करें.

4. जिला अभियंता द्वारा बताया गया कि सरमेर डाक बंगला का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है. निर्देश दिया गया कि डीक्यूएमएस से गुणवत्ता की जांच कराएं.

5. कतरीसराय प्रखण्ड में छाछुबिगहा में डाकबंगला निर्माण कार्य प्रगति पर है. डाक बंगला तक जाने वाली रास्ता के संदर्भ में भूमि विवाद की जांच कराई जाएगी.

दुकान निर्माणः-

1. सरमेरा बस पड़ाव परिसर में ब्लॉक ए के दुकानों के निर्माण की समीक्षा के क्रम मे पाया गया कि स्थानीय बाजार के दुकानों की दर से अधिक दर होने के कारण दुकान में अभिरुचि नहीं ली जा रही है. इस संदर्भ में निर्णय लिया गया कि त्रि-सदस्यीय समिति बनाकर स्थानीय सर्वेक्षण कराते हुए दर निर्धारण पर निर्णय लिया जाएगा.

2. बिहारशरीफ में भरावपर में स्थित दुकानों की किराया वसूली की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि दुकानदारों के द्वारा अग्रिम राशि जमा नहीं की जा रही है. मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जिला परिषद की परिसंपत्तियों पर स्थित दुकानों की विस्तृत जांच के लिए 10 कमिटी का गठन किया गया है. जिला अभियंता को निर्देश दिया गया कि 1 सप्ताह के अंदर विस्तृत जांच प्रतिवेदन समर्पित करें.

3. बिहारशरीफ में पीली कोठी में दुकान निर्माण के संदर्भ में मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि जिला अभियंता परिसर में अन्य सुविधाएं सुनिश्चित करने एवं इसे आधुनिक स्वरूप देने के लिए सौंदर्यीकरण करने के लिए प्राक्कलन समर्पित करें.

    गिरियक प्रखण्ड में 15वीं आयोग से क्रियान्वित योजनाओं के संदर्भ में कनीय अभियंता द्वारा संतोषजनक उत्तर नहीं किए जाने के लिए शो कॉज़ किया गया. जिला परिषद अंतर्गत 15वीं वित्त एवं 6 वीं राज्य वित्त आयोग मद से योजनाओं का क्रियान्वयन पंचायती राज के तकनीकी सहायकों के माध्यम से किया जाएगा. लघु सिचाई विभाग के कनीय अभियंताओं को इस कार्य से मुक्त कर दिया गया है, लेकिन स्वपोषी योजनाओं का क्रियान्वयन इनके माध्यम से ही होगा. सभी तकनीकी सहायकों को निर्देश दिया गया कि जिला अभियंता के कार्यालय से एनओसी प्राप्त योजनाओं की सूची प्राप्त कर एक सप्ताह के अंदर प्राक्कलन समर्पित करना सुनिश्चित करें ताकि प्रशासनिक स्वीकृति देते हुए कार्य प्रारंभ किया जा सके.  

    बैठक में संबंधित संवेदक भी उपस्थित थे.सभी संवेदकों को निर्देश दिया गया कि सभी योजनाएं ससमय पूर्ण करें अन्यथा भुगतान में आवश्यक कटौती की जाएगी. मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि डीक्यूएमएस से जांच के उपरांत ही भुगतान किया जाएगा.


आलोक कुमार


 

No comments: