Monday, 19 December 2022

नालंदा कॉलेज स्थित मतगणना केंद्र पर मंगलवार को मतगणना

 * नगर पालिका आम निर्वाचन 2022 के तहत प्रथम चरण के मतदान की मतगणना की तैयारी पूरी

*नालंदा कॉलेज स्थित मतगणना केंद्र पर मंगलवार को प्रातः 8: 00 बजे से मतगणना होगी प्रारंभ


नालंदा. नगर पालिका आम निर्वाचन 2022 के अवसर पर रविवार को प्रथम चरण में जिला के सात नगर निकायों में मतदान कार्य संपन्न हुआ.प्रथम चरण के सभी नगर निकायों के सभी पदों के लिए मतगणना का कार्य मंगलवार को नालंदा कॉलेज स्थित मतगणना केंद्र पर अलग-अलग मतगणना कक्ष में किया जाएगा.

       सभी नगर निकायों में मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद एवं वार्ड पार्षद के पदों के लिए अलग-अलग मतगणना की जाएगी.नगर पंचायत एकंगरसराय, चंडी, हरनौत, नालंदा, सिलाव एवं गिरियक के मतगणना कक्ष में प्रत्येक पद के लिए पांच-पांच अलग-अलग टेबल (प्रत्येक नगर निकाय के लिए कुल 15 टेबल) तथा नगर परिषद हिलसा के मतगणना कक्ष में प्रत्येक पद के लिए दस-दस अलग-अलग टेबल(कुल 30 टेबल) पर मतगणना का कार्य किया जाएगा.

     प्रत्येक मतगणना टेबल पर तीन-तीन पदाधिकारी/कर्मी प्रतिनियुक्त किए गए हैं। प्रत्येक टेबल पर एक मतगणना सहायक, एक मतगणना माइक्रो ऑब्जर्वर एवं एक मतगणना पर्यवेक्षक प्रतिनियुक्त रहेंगे.मतगणना कक्ष में सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है.इसके साथ ही मतगणना की सतत वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी.मतगणना कार्य में आधुनिक टेक्नोलॉजी का भी प्रयोग किया जा रहा है. ऑप्टिकल कैरेक्टर रिकॉग्निशन सिस्टम (ओटीआर) के माध्यम से भी ईवीएम में दर्ज मतों की जानकारी प्राप्त की जा सकेगी.मतगणना केंद्र परिसर में त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई है.


आलोक कुमार

No comments: