Monday, 19 December 2022

कांग्रेस ने गठित की 5 सदस्यीय जांच समिति

 *सारण में जहरीली शराब से हुई मौत पर कांग्रेस ने गठित की 5 सदस्यीय जांच समिति


पटना. बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने  जहरीली शराब से सारण जिले में हुई मौतों पर 5 सदस्यीय समिति का गठन किया है.बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने इस आशय का पत्र जारी करते हुए जांच सदस्यों को शीघ्रताशीघ्र प्रतिवेदन प्रदेश कांग्रेस कमिटी में सौंपने का निर्देश दिया है.


इस जांच समिति के बारे में  बिहार कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने बताया कि इस पांच सदस्यीय जांच समिति में पार्टी के वरिष्ठ नेता व विधायक विजय शंकर दूबे, राजेश राम, आनन्द शंकर, प्रतिमा कुमारी दास के अलावे पूर्व महासचिव कपिलदेव प्रसाद यादव शामिल रहेंगे. इस जांच समिति को जहरीली शराब से हुई मौतों पर अपना प्रतिवेदन प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष  को जल्द से जल्द जमा करना है.


आलोक कुमार


No comments: