Saturday, 7 January 2023

पुनः वार्ड सचिवों को अपने पद पर बहाल कर उचित न्याय देने की कृपा की जाए

 


पटना . इस समय बिहार में लोग मौसम विभाग का मुंह ताक रहे हैं.विभाग की ओर से कम से कम घोषणा हो जाए कि अब ठंड में कमी आएगी. फिलहाल ऐसा होता दिख नहीं रहा है. शीतलहर का प्रकोप जारी है.इस शीतलहर वातावरण में बिहार सरकार के पंचायती राज विभाग के द्वारा 13 दिसंबर 20.21 को 1 लाख 14 हजार 691 वार्ड सचिवों को दूध में से मक्खी की तरह निकालकर फेंक दिया गया. अपने पद पर पुनः बहाल करने की मांग को लेकर गर्दनीबाग पटना में धरना-प्रदर्शन करने को बाध्य हैं. गुरुवार को 33 वें दिन मधेपुरा के, शुक्रवार को 34 वें दिन मोतिहारी के और आज शनिवार को 35 वें दिन बेगूसराय के वार्ड सचिव धरना -प्रदर्शन पर बैठे रहे.

   

गर्दनीबाग धरना स्थल पर वार्ड सचिव संघ पटना बिहार के प्रदेश अध्यक्ष कामदेव कुमार ने कहा कि हम लोग बिहार सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट सात निश्चय योजना अंतर्गत नल-जल एवं नली-गली योजना क्रियान्वयन थे. हमलोग दसवीं पास योग्यता के आधार पर पूरे बिहार में लगभग 1 लाख 14 हजार 691 हैं. सभी वार्ड सचिवों का चयन प्रखंड विकास पदाधिकारी के प्रतिनियुक्ति पर पंचायत स्तरीय कर्मी के उपस्थिति में वार्ड सभा के माध्यम से चयन किया गया था.उन्होंने कहा कि वार्ड सचिवों ने पिछले 4 वर्षों से ईमानदारी पूर्वक वार्ड के विकास कार्य को करते-कराते आ रहे हैं.इसके एवज में वार्ड सचिवों को बिहार सरकार के द्वारा किसी भी प्रकार की सहायता राशि वार्ड सचिवों को नहीं दिया गया.इसी बीच पंचायती राज विभाग बिहार सरकार के द्वारा एक पत्र जारी किया जाता है.जिसका पत्रांक संख्या-7219 एवं दिनांक 13.12.2021 है.


उन्होंने कहा कि इस पत्र में पंचायती राज विभाग के निदेशक डॉ. रणजीत कुमार सिंह ने तुगलकी फरमान जारी कर सभी जिला पदाधिकारियों को 13 दिसंबर 2021 को निर्देशित किया कि  बिहार पंचायत आम निर्वाचन-2021 के घोषित निर्वाचन परिणाम के आलोक में 15 जनवरी 2022 तक वार्ड सचिव,सहित वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति का गठन पूर्ण करने को कहा कि बिहार पंचायत आम निर्वाचन-2021 प्रक्रियागत है एवं 15 दिसंबर 2021 तक राज्य  के सभी त्रिस्तरीय पंचायती राज निकायों का निर्वाचन परिणाम घोषित हो जाने की संभावना है.

  आगे वार्ड सचिव संघ पटना बिहार के प्रदेश अध्यक्ष कामदेव कुमार ने कहा कि बिहार पंचायत आम निर्वाचन.2021 के घोषित निर्वाचन परिणाम के आलोक में वार्ड सचिव, सहित वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति का गठन पूर्ण किया जाए.इसके पश्चात पूरे बिहार में नये सिरे से वार्ड सचिवों का चयन किया जा रहा है साथ ही साथ पहले से कार्यरत वार्ड सचिवों को अपने पद से मुक्त कर दिया गया.जो वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति कार्य  नियमावली 2017 के विरूद्ध है.

   उन्होंने कहा कि निदेशक पंचायती राज विभाग बिहार सरकार के द्वारा जारी पत्र जिसका पत्रांक 7219 एवं दिनांक 13.12.21 पत्र को निरस्त करते हुए पुनः वार्ड सचिवों को अपने पद पर बहाल कर उचित न्याय देने की कृपा की जाए.इसके लिए बिहार के समस्त वार्ड सचिव 114691 आपका सदा आभारी रहेगा.


आलोक कुमार

No comments: