Monday, 20 March 2023

स्थानीय कलाकारों के साथ कई प्रसिद्ध कलाकार की होगी सहभागिता

 * बिहार दिवस-2023 के अवसर पर होगा भव्य कार्यक्रमों का आयोजन

* सीतामढ़ी सांस्कृतिक विमर्श कार्यक्रम के साथ सांस्कृतिक संध्या के आयोजन में बिहार के लोक गायन की समृद्ध विरासत के साथ सूफी एवं ग़ज़ल गायकी की धूम मचेगी

 * स्थानीय कलाकारों के साथ कई प्रसिद्ध कलाकार की होगी सहभागिता


सीतामढ़ी। बिहार दिवस -2023 के अवसर पर जिले में भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। 22 मार्च को प्रातः 7ः 00 बजे कमला बालिका विद्यालय से प्रभात फेरी निकाली जाएगी। वही 10ः 00 पूर्वाह्न से 2ः 00 अपराहन तक स्थानीय परिचर्चा भवन में सीतामढ़ी ’सांस्कृतिक विमर्श’ कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। उक्त कार्यक्रम में सांस्कृतिक एवं साहित्यिक विरासत पर उपस्थित अतिथियों के द्वारा चर्चा की जाएगी।

     संध्या 5ः 00 बजे डुमरा हवाई अड्डा मैदान में सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम का आयोजन होगा।  स्थानीय कलाकारों(कमला नेहरू के छात्राओ) के द्वारा बिहार गौरव गान से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आगाज होगा। साथ ही श्री उमाशंकर द्वारा सितार वादन तथा सुश्री  सुदीपा बोस द्वारा भरतनाट्यम की प्रस्तुति की जाएगी।इसके अतिरिक्त मध निषेध पर आधारित नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया जाएगा। सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम में स्थानीय कलाकार एवं आमंत्रित कलाकारों के द्वारा भारतीय संगीत की समृद्ध परंपरा की प्रस्तुति विभिन्न विधाओं के माध्यम से की जाएगी। उक्त कार्यक्रम 22 दिसंबर को होगा।

     वहीं 23 मार्च को 1ः 00 अपराहन में जानकी आउटडोर स्टेडियम में फैंसी कबड्डी मैच का आयोजन किया जाएगा। 23 मार्च को ही सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम डुमरा हवाई अड्डा मैदान में आयोजित होगा. जिसमें स्थानीय कलाकारों के द्वारा प्रस्तुति करने के साथ ही श्री राजीव सिन्हा द्वारा सूफी एवं गजल गायन और श्री अमर आनंद द्वारा बिहार गौरव गान एवं सुगम संगीत की प्रस्तुति की जाएगी।

      वहीं 24 मार्च को शिक्षा बिहार दिवस के अवसर पर विभिन्न गतिविधियां की जाएंगी। शिक्षा विभाग के द्वारा 24 मार्च को ’हेरिटेज वॉक’ पुनौरा धाम से जानकी स्थान तक निकाली जाएगी।


आलोक कुमार

No comments: